भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टेस्ट की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेजबान टीम मजबूत नजर आ रही है। दूसरी तरफ पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। मेजबान टीम पहले टेस्ट को जीतकर सीरीज की जोरदार शुरुआत करने का प्रयास करेगी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
नागपुर की पिच स्पिन गेंदबाजों को रास आती है और भारतीय उपकप्तान केएल राहुल तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ जाने के संकेत दे चुके हैं। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव की तिकड़ी नजर आ सकती है। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत भी अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
पहले टेस्ट से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड पहले ही बाहर हो चुके हैं। इनके अलावा कैमरून ग्रीन का भी खेलना संदिग्ध लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया नाथन लियोन और एश्टन एगर की स्पिन जोड़ी के साथ मैदान पर उतरेगी। तेज गेंदबाजी में पैट कमिंस का साथ स्कॉट बोलैंड निभाते हुए दिखेंगे। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, एश्टन एगर, नाथन लियोन, पैट कमिंस (कप्तान) और स्कॉट बोलैंड।
आपसी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा टेस्ट
अब तक दोनों टीमें टेस्ट प्रारूप में कुल 102 मैचों में आमने-सामने हुई है, जिसमें से भारतीय टीम ने 30 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 43 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इनके अलावा 28 मैच ड्रॉ (टाई-1) पर समाप्त हुए हैं। भारत ने अपने घर पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 50 में से 21 टेस्ट में हराया है, जबकि 13 में उन्हें हार का सामना (टाई-1 और ड्रॉ-15) करना पड़ा है।
मैच में बन सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
रविंद्र जडेजा ने 60 टेस्ट में 24.71 की औसत से 242 विकेट लिए हैं और साथ ही 36.57 की औसत से 2,523 रन भी बना चुके हैं। वह 2,500 रन और 250 विकेटों का डबल पूरा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं। अश्विन ने 88 टेस्ट में 449 विकेट लिए हैं और वह अपने 450 विकेट पूरे कर सकते हैं। स्टीव स्मिथ (8,647) रनों के मामले में एबी डिविलियर्स (8,765) से आगे निकल सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एलेक्स कैरी। बल्लेबाज: चेतेश्वर पुजारा, मार्नस लाबुशेन (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा और विराट कोहली। ऑलराउंडर्स: रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: सिराज, नाथन लियोन और पैट कमिंस। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 9 फरवरी (गुरुवार) को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।