सिडनी टेस्ट: स्टीव स्मिथ ने घरेलू सरजमीं पर पूरे किए 5,000 रन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। मैच में कंगारू टीम की पहली पारी सिर्फ 181 रन पर खत्म हो गई।
इस दौरान दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने घरेलू सरजमीं पर 5,000 रन पूरे कर लिए।
उन्होंने 22 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कंगारू टीम के छठे बल्लेबाज बने हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रन
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिग ने बनाए हैं। वह 92 टेस्ट की 154 पारियों में 56.97 की औसत से 7,578 रन बनाने में सफल रहे हैं।
एलन बॉर्डर 5,743 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया में 5,710 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर के बल्ले से 5,438 रन और मैथ्यू हेडन के बल्ले से 5,210 रन निकले हैं।
इन खिलाड़ियों में सिर्फ स्मिथ ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका औसत 60 से ज्यादा का रहा है।
शतक
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया में जड़े हैं 18 शतक
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने घरेलू सरजमीं पर 58 मुकाबले खेले हैं। इसकी 99 पारियों में 16 बार नाबाद रहते हुए 60.37 की औसत से 5,011 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनके बल्ले से 18 शतक और 19 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है।
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के बाद सबसे ज्यादा रन (2,255) इंग्लैंड में बनाए हैं।
भारत
भारत के खिलाफ कैसे रहे हैं स्मिथ के आंकड़े?
भारत के खिलाफ स्मिथ ने पहला टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था। उन्होंने अब तक 24 मुकाबले खेले हैं और इसकी 45 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 60.30 की औसत से 2,352 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 11 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 192 रन रहा है।
इस सीरीज में स्मिथ ने 8 पारियों में 38.75 की औसत और 2 शतक की मदद से 310 रन बनाने में सफल रहे हैं।
पारी
ऑस्ट्रेलिया की पारी पर एक नजर
भारतीय टीम के 185 रन के जवाब में कंगारू टीम को शुरुआती झटके लगे। 96 रन तक टीम के 5 बल्लेबाज पवेलियन में थे।
उनकी पूरी टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को 4 रन की अहम बढ़त मिली। ब्यू वेबस्टर (57*) को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
जसप्रीत बुमराह और नितीश रेड्डी के खाते में 2-2 विकेट आए। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए।