टी-20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा भारत, जानिए शेड्यूल
इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेजबानी करेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीते गुरुवार (21 जुलाई) को मुंबई में हुई शीर्ष परिषद की बैठक से यह जानकारी दी है। बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ टी-20 सीरीज खेलेगी जबकि प्रोटियाज टीम टी-20 के साथ-साथ वनडे सीरीज भी खेलेगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन टी-20 खेलेगा भारत- गांगुली
सौरव गांगुली ने सीरीज के कार्यक्रम के बारे में कहा, "टी-20 विश्व कप में जाने से पहले हम तीन-तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका अपने मौजूदा इंग्लैंड दौरे (सितंबर में) के समापन के बाद भारत आएगा।" इसके अलावा BCCI के एक सूत्र ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारत दूसरे दर्जे की टीम उतारेगा।
पिछले महीने ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी की थी
भारत ने पिछले महीने ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी की थी। वहीं आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 2019 में टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। उस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम किया था। पिछले साल UAE में खेले गए टी-20 विश्व कप में भारत ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और टीम नॉकऑउट में भी नहीं पहुंच सकी थी। ऐसे में BCCI इस बार तैयारियों के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।
ऐसा है दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के भारत दौरे की शुरुआत 20 सितंबर को होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद अगले दो टी-20 मैच 23 और 25 सितंबर को खेले जाएंगे। यह तीनों मैच क्रमशः मोहाली, नागपुर और हैदराबाद में खेले जाएंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका 28 सितंबर को पहला टी-20 खेलेगी जबकि 01 और 03 अक्टूबर को अगले दो टी-20 होंगे। यह टी-20 सीरीज तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में खेली जाएगी।
06 अक्टूबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
टी-20 सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका भारत में 06, 09 और 11 अक्टूबर को वनडे सीरीज के मैच खेलेगी। यह सीरीज ICC वनडे सुपर लीग के अंतर्गत खेली जाएगी। इसकी मेजबानी दिल्ली, रांची और लखनऊ के हिस्से में आई है।