वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या को सौंपी गई कमान
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच होने वाली 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों को तरजीह देते हुए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है और सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार। तिलक और यशस्वी को पहली बार टी-20 टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, रिंकू सिंह को अभी और इंतजार करना होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
रुतुराज और जितेश को भी जगह नहीं
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रुतुराज गायकवाड़ और जितेश शर्मा को भी टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। इधर, रवि बिश्नोई की 10 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। बिश्नोई ने आखिरी टी-20 मैच 4 सितंबर, 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। टीम में ईशान किशन और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। संजू ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबला खेला था।
सीनियर खिलाड़ियों को आराम
अगरकर की अध्यक्षता वाली नई चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। IPL 2023 में जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 14 मैच की 14 पारियों में 48.07 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे। इसी तरह तिलक ने 11 मैच में 42.87 की औसत और 164.11 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया था।