Page Loader
पांचवां मैच: भारत ने दिया 166 रन का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने खेली उम्दा पारी 
सूर्यकुमार यादव ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

पांचवां मैच: भारत ने दिया 166 रन का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने खेली उम्दा पारी 

Aug 13, 2023
10:09 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 165/9 का स्कोर बनाया है। भारत से सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाते हुए सर्वाधिक 61 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 27 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से रोमारियो शेफर्ड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले 

सस्ते में आउट हुए जायसवाल और गिल 

चौथे टी-20 मैच में जोरदार शुरुआत दिलाने वाली शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी आज कमाल नहीं कर सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ओवर में जायसवाल (5) आउट हो गए। इसके बाद पारी के तीसरे ओवर के दौरान गिल (9) भी पवेलियन लौट गए। भारत ने 17 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। इन दोनों बल्लेबाजों को अकील होसेन ने आउट किया।

तिलक 

तिलक ने पॉवरप्ले में की अच्छी बल्लेबाजी 

खराब शुरुआत के बाद बल्लेबाजी के लिए आए तिलक वर्मा ने आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने पॉवरप्ले में कुछ आकर्षक शॉट लगाकर दबाव बनाने का प्रयास किया। शुरुआती 6 ओवर के बाद भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए थे। अच्छी लय में दिख रहे तिलक 18 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। अगले बल्लेबाज संजू सैमसन 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सूर्यकुमार 

सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक 

सूर्यकुमार ने अपनी लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। उन्होंने अपना 15वां अर्धशतक पूरा करने के लिए 38 गेंदों का सहारा लिया। उन्होंने तेज रन गति से बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल में घिरी भारतीय पारी को संभालने का प्रयास किया। वह 45 गेंद में 61 रन की पारी खेलकर पारी के 18वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए।

गेंदबाजी 

ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी 

वेस्टइंडीज की ओर से अकील होसेन ने 24 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने अपने दोनों विकेट पॉवरप्ले में लिए थे। रोस्टन चेज ने 6.20 की इकॉनमी रेट से 25 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। उन्होंने तिलक को आउट किया। जेसन होल्डर ने 2 विकेट हासिल किए। रोमारियो शेफर्ड ने अपने 4 ओवर में 31 रन देते हुए 4 विकेट लिए। अलजारी जोसेफ कोई विकेट नहीं ले सके।