न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की पहली पारी 156 पर सिमटी, मिचेल सैंटनर ने लिए 7 विकेट
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया। पुणे के महाराष्ट्र एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी में भारतीय टीम 156 रन पर ही सिमट गई। ऐसे में भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 103 रन से पिछड़ गई। मेजबान टीम से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। न्यूजीलैंड से मिचेल सैंटनर ने 7 विकेट हासिल किए। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
भोजनकाल तक भारत ने गंवाए अपने 7 विकेट
दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने निरंतर अंतराल पर अपने विकेट खोए। कल के स्कोर 16/1 से आगे खेलते हुए भारत को आज शुभमन गिल (30) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद अगले बल्लेबाज विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारत ने यशस्वी जायसवाल (30), सरफराज खान (11) और ऋषभ पंत (18) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। भोजनकाल तक भारत का स्कोर 107/7 हो गया।
जायसवाल ने इस साल पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन
इस साल जायसवाल ने अब तक 10 टेस्ट की 18 पारियों में 59.23 की औसत के साथ 1,007 रन बनाए हैं। वह बतौर सलामी बल्लेबाज एक साल में 1,000+ टेस्ट रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने हैं।
जडेजा ने किया संघर्ष, दूसरे सत्र में ढेर हुई भारतीय टीम
भारत के लगातार गिर रहे विकेटों के बीच जडेजा ने पारी को स्थिरता देने का प्रयास किया। वह 46 गेंदों पर 38 रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में आउट किया। उनके आउट होने के बाद अगले बल्लेबाज आकाश दीप सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। निचलेक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 18 रन की पारी खेली। इसके बाद भारतीय पारी को आउट होने में ज्यादा देर नहीं लगी।
ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने सर्वाधिक 7 विकेट हासिल किए। उन्होंने 19.3 ओवर में 53 रन दिए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। उनके अलावा तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 1 विकेट अपने नाम किया। ग्लेन फिलिप्स को 2 सफलताएं हासिल मिली। एजाज पटेल और विलियम ओरुके कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। न्यूजीलैंड ने अपनी ज्यादातर गेंदबाज स्पिनरों से ही कराई।