टेस्ट क्रिकेट: बतौर सलामी बल्लेबाज एक साल में 1,000 से अधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस साल टेस्ट में 1,000 रन पूरे किए। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी के दौरान ऐसा किया। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज ये आंकड़ा छूआ है। इस बीच भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक साल में 1,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
यशस्वी जायसवाल (2024)
इस साल जायसवाल ने अब तक 10 टेस्ट की 18 पारियों में 59.23 की औसत के साथ 1,007 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने अपने सभी मैच बतौर सलामी बल्लेबाज ही खेले हैं। जायसवाल ने अपने युवा टेस्ट करियर में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसकी 13 पारियों में 58.86 की औसत के साथ 1,295 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक भी अपने नाम किए हैं।
गौतम गंभीर (2008)
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर के लिए साल 2008 अच्छा रहा था। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर उस साल 8 टेस्ट की 16 पारियों में 70.87 की औसत से 1,134 रन बनाए थे। उस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। उन्होंने एक दोहरा शतक (206) भी लगाया था। गंभीर ने अपने टेस्ट करियर में 58 मैच खेले, जिसमें 41.95 की औसत से 4,154 रन बनाए थे।
वीरेंद्र सहवाग (2004, 2008 और 2010)
भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने 3 साल बतौर सलामी बल्लेबाज 1,000 से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने 2004 में 12 टेस्ट में 63.38 की औसत से 1,141 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद 2008 में 14 मैचों की 27 पारियों में 56.23 की औसत से 1,462 रन बनाए थे। इसके अलावा 2010 में उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 61.82 की औसत से 1,422 रन बनाए थे।
सुनील गावस्कर (1976, 1978, 1979 और 1983)
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 4 सालों में 1,000 से अधिक रन बनाए थे। पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने 1976 में 53.89 की औसत के साथ 1,024 रन बनाए थे। 1978 में उन्होंने 91.58 की अविश्वसनीय औसत के साथ 14 पारियों में 1,099 रन बनाए थे। इसके बाद 1979 में उन्होंने 54.11 की औसत से 1,407 रन और 1983 में 46.78 की औसत से 1,310 रन बनाए थे।