मुंबई टेस्ट: 332 रनों की बढ़त के साथ मजबूत स्थिति में भारत, ऐसा रहा दूसरा दिन
मुंबई में खेले जा दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति होने तक भारत ने न्यूजीलैंड पर शिकंजा कस दिया है। दूसरी पारी खेलते हुए भारत ने अब तक 332 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में भारत ने बिना विकेट गंवाए 69 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक मयंक अग्रवाल (38*) और चेतेश्वर पुजारा (29*) क्रीज पर बने हुए हैं।
पहली पारी में ही भारत को मिली 263 रनों की बढ़त
भारत की पहली पारी 325 के स्कोर पर समाप्त हुई थी। भारत के लिए मयंक अग्रवाल (150) ने सबसे अधिक रन बनाए थे। अग्रवाल के अलावा अक्षर पटेल (52) ने भी अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया। जवाब में कीवी टीम ने पहली पारी में निराशाजनक बल्लेबाजी की और पूरी टीम 28.1 ओवर्स में ही 62 के स्कोर पर सिमट गई थी। 263 रनों की बढ़त मिलने के बावजूद विराट कोहली ने फॉलो-ऑन नहीं दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
62 रनों का यह स्कोर न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम स्कोर हो गया है। इसके साथ ही भारत में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम टेस्ट स्कोर भी हो गया है।
पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एजाज
एजाज पटेल टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बने हैं। 1999 में अनिल कुंबले द्वारा इस कारनामे को करने के बाद यह पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने यह उपलब्धि हासिल की है। पहले दिन चार विकेट लेने वाले पटेल ने दूसरे दिन छह विकेट हासिल किए और शानदार रिकॉर्ड को अपने नाम किया। सबसे पहले 1956 में जिम लेकर ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।
भारतीय गेंदबाजों ने मचाया तहलका
मोहम्मद सिराज ने अपने पहले चार ओवर्स में ही तीन विकेट निकालकर कीवी टीम को बैकफुट पर भेज दिया था। इसके बाद अनुभवी रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लेकर कीवी टीम की मुश्किलों को और बढ़ाया। अक्षर को दो और जयंत यादव को भी एक विकेट मिला। दूसरे सेशन में कुल 28.3 ओवर्स फेंके गए जिसमें केवल 78 रन बने और 10 विकेट गिरे। 10 में से सात विकेट स्पिनर्स के खाते में गए।
पुजारा और मयंक ने दिलाई है भारत को सधी शुरुआत
फील्डिंग करते समय हाथ में चोट लगने के कारण शुभमन गिल मैदान से बाहर चले गए थे और इसी कारण मयंक के साथ पुजारा को ओपनिंग करने भेजा गया। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले पुजारा ने इस बार आक्रामक बल्लेबाजी की। पुजारा ने 29 रनों की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। मयंक ने भी अपनी 38 रनों की पारी में छह चौके लगाए हैं।