ऑस्ट्रेलिया में पिछले 10 लाल गेंद के टेस्ट में भारत को मिली है सिर्फ 1 हार
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया पर्थ टेस्ट मैच भारत ने 295 रनों से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए पिछले 10 लाल गेंद के टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम को सिर्फ 1 मैच में हार मिली है। यह मुकाबला साल 2018 में पर्थ स्टेडियम पर खेला गया था। साल 2020 की सीरीज में भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट में हार मिली थी, लेकिन यह मुकाबला पिंक गेंद से खेला गया था।
लगातार 2 सीरीज जीत चुकी है भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया की सरमजीं पर भारत ने पिछली 2 टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। उन्होंने साल 2018-19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम किया था। इसके बाद 2020-21 की सीरीज भी टीम ने 2-1 से अपने नाम की थी। दोनों टीमों के बीच खेली गई आखिरी 4 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारतीय टीम ने अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर भारत ने आखिरी टेस्ट सीरीज 2014-15 में हारी थी।
इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होंगे 5 टेस्ट
इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने जीत लिया है। इसके बाद दूसरा टेस्ट 6 से 10 दिसंबर तक एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह डे/नाइट टेस्ट होगा। इसके बाद तीसरा टेस्ट 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन में, चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में और 5वां टेस्ट 3-7 जनवरी, 2025 तक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।