LOADING...
वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहला टी-20: वेस्टइंडीज को मिला 191 रनों का लक्ष्य, रोहित ने लगाया अर्धशतक
रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहला टी-20: वेस्टइंडीज को मिला 191 रनों का लक्ष्य, रोहित ने लगाया अर्धशतक

लेखन Neeraj Pandey
Jul 29, 2022
09:55 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/6 का स्कोर बनाया है। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (64) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए स्पिनर अकिल होसैन सबसे किफायती रहे जिन्होंने चार ओवर में केवल 14 रन खर्च करके एक विकेट लिया। आइए जानते हैं कैसी रही भारत की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

पावरप्ले में भारत ने गंवाए दो विकेट

भारत ने रोहित और सूर्यकुमार यादव के रूप में नई ओपनिंग जोड़ी उतारी थी और दोनों ने 4.4 ओवरों में 44 रन जोड़े। सूर्यकुमार 16 गेंदों में 24 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। पावरप्ले के आखिरी ओवर में श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना आउट हुए। उन्होंने चार गेंदों का सामना किया था। भारत ने पावरप्ले में 45 रन बनाए।

विकेट

भारत ने लगातार गंवाए विकेट

दो विकेट गिरने के बाद रोहित ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। पंत केवल 14 रन बनाने के बाद आउट हुए। हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर ही चलते बने और भारत ने 102 रनों के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। 127 के स्कोर पर रोहित भी आउट हुए थे।

Advertisement

रोहित शर्मा

रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगाया 27वां अर्धशतक

रोहित ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 27वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 44 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस पारी के दौरान रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। उनके नाम अब 129 मैचों में 3,443 रन हो गए हैं। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल (3,399) को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

दिनेश कार्तिक ने एक और शानदार फिनिशिंग पारी खेली। उन्होंने 19 गेंदों में नाबाद 41 रनों की पारी खेली। कार्तिक ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। आखिरी पांच ओवरों में भारत ने 59 रन बनाए।

गेंदबाजी

ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी

अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर काफी महंगे रहे और उन्होंने अपने चार ओवरों में 50 रन लुटाए। होल्डर को एक विकेट मिला था। डेब्यू मैच खेल रहे अल्जारी जोसेफ ने भी चार ओवर मेें 46 रन खर्च किए, लेकिन उन्हें दो विकेट भी मिले। ओडिएन स्मिथ ने दो ओवर में 18 और कीमो पॉल ने दो ओवर में 24 रन खर्च किए। ओबेद मैकॉय ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया।

Advertisement