Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: शतक से चूके कोहली, 223 पर सिमटी भारतीय पारी
कोहली ने लगाया अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: शतक से चूके कोहली, 223 पर सिमटी भारतीय पारी

Jan 11, 2022
08:52 pm

क्या है खबर?

केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 223 रनों पर सिमट गई है। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली अपने 28वें टेस्ट शतक से चूक गए और टीम से सर्वाधिक 79 रन बनाए हैं। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 रनों का योगदान दिया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में कगीसो रबाडा ने सर्वाधिक चार विकेट (4/73) लिए हैं। भारत की पहली पारी में एक नजर डालते हैं।

पहला सत्र

पहले सत्र में भारत ने खोए दो विकेट

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। पिछले मैच में कप्तानी करने वाले राहुल आज सिर्फ 12 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं मयंक अग्रवाल भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुरुआती झटकों के बाद चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने पारी को कुछ स्थिरता दी और लंच तक टीम का स्कोर 75/2 रहा।

कोहली

कोहली ने लगाया अपना दूसरा धीमा अर्धशतक

पिछला टेस्ट चोट के कारण मिस करने वाले विराट कोहली ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की। एक छोर से लगातार गिर रहे विकटों के बीच कोहली ने दूसरा छोर संभालकर रखा और अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 158 गेंदों का सामना किया। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा अर्धशतक है। कोहली ने 201 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली।

मध्यक्रम

अर्धशतक से चूके पुजारा

कोहली ने पुजारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। पुजारा ने 77 गेंदों में सात चौकों की मदद से 43 रन बनाए। वहीं अजिंक्य रहाणे ने निराश किया और सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गए। मध्यक्रम में ऋषभ पंत ने 27 रनों की पारी खेली। एक बार फिर पंत टिकने के बाद गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे।

गेंदबाजी

ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी

अपना 50वां टेस्ट खेल रहे कगीसो रबाडा ने घातक गेंदबाजी की और 73 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेन्सेन ने एक बार फिर प्रभावित किया और तीन विकेट झटके। स्पिनर केशव महाराज ने 14 रन देकर शार्दुल ठाकुर के रूप में एक विकेट लिया। लुंगी एनगिडी ने 33 रन देकर एक विकेट झटका। वहीं डुआने ओलिवियर ने 42 रन देकर एक विकेट लिया।