
जानिए क्यों वनडे विश्व कप में ये खिलाड़ी हो सकते हैं भारत के तेज गेंदबाज?
क्या है खबर?
इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को शुरू होने में 70 दिन से भी कम समय बचा है।
इस टू्र्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें तैयारी में लग गई हैं। भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में विश्व कप जीतना चाहेगी।
ऐसे में टीम अपने तेज आक्रमण को अंतिम रूप देने में लग गई है।
आइए जान लेते हैं कि भारत के पास तेज गेंदबाजी के विकल्प कौन-कौन से खिलाड़ी हैं और उनके आंकड़े कैसे हैं?
पसंद
ये गेंदबाज हैं भारतीय टीम की पहली पसंद
मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का विश्व कप में भारत के लिए खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
हालांकि, उन्हें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा।
बुमराह ने आखिरी बार सितंबर 2022 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह अब फिट हैं और जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं।
सिराज भी वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। शमी इस समय सक्रिय भारतीय तेज गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट (162) लेने वाले खिलाड़ी हैं।
भूमिका
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अहम भूमिका निभाएंगे
हार्दिक पांड्या को विश्व कप में गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस संबंधी समस्याओं पर काबू पा लिया है और वह हाल के मैचों में नियमित रूप से गेंदबाजी कर रहे हैं।
शीर्ष-6 में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ गेंद से भी योगदान देने वाले खिलाड़ी टीम में ज्यादा संतुलन बनाते हैं।
हार्दिक नई गेंद से भी गेंदबाजी कर सकते हैं और शॉर्ट गेंदों से भी वह बल्लेबाजों को परेशान करते आए हैं।
मौका
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मौका मिलना मुश्किल
वनडे विश्व कप में भारतीय टीम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मौका देने के बार में नहीं सोच रही है।
अर्शदीप सिंह विश्व कप के समय एशियाई खेल खेलते नजर आएंगे।
हालांकि, जयदेव उनादकट वेस्टइंडीज सीरीज में भारत की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें पहले 2 मैचों में मौका नहीं मिला।
इस अनुभवी खिलाड़ी को शायद ही एशिया कप या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना जाएगा।
गेंदबाजी
ये खिलाड़ी नहीं कर पाए प्रभावित
मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम में अन्य विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हैं।
शार्दुल ने पहले 2 मैचों में संयुक्त रूप से 4 विकेट लिए हैं। हालांकि, मुकेश और उमरान ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं।
शार्दुल अपनी बल्लेबाजी से भी योगदान दे सकते हैं, इसलिए चयनकर्ता उन्हें हार्दिक के बैकअप के रूप में चुन सकते हैं। हालांकि, उमरान के पास तेज गति है फिर भी उनकी गेंदबाजी में नियंत्रण की कमी है।