Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: दूसरा टेस्ट जीतने के बाद दूसरे स्थान पर आया भारत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: दूसरा टेस्ट जीतने के बाद दूसरे स्थान पर आया भारत

लेखन Neeraj Pandey
Feb 16, 2021
01:24 pm

क्या है खबर?

चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 317 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम ने दोबारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में छलांग लगाई है। भारत अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पहला टेस्ट 227 रनों से गंवाने के बाद भारत चौथे स्थान पर आ गया था। पहला टेस्ट जीतने वाली इंग्लैंड पहले स्थान से वापस चौथे स्थान पर आ गई है। आइए जानते हैं क्या है अंक तालिका की स्थिति।

भारत

भारत को हुआ एक से अधिक प्रतिशत अंकों का फायदा

अब तक भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप में 10 मैच जीते हैं और चार गंवाए हैं। उन्होंने एक ड्रॉ टेस्ट खेला है। भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप का अंतिम सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलने के बाद अब भारत का अंक प्रतिशत घटकर 68.3 हो गया था। पहला मैच हारने के बाद उन्हें लगभग दो प्रतिशत अंकों का घाटा हुआ था। इस जीत के साथ भारत का अंक प्रतिशत 69.7 का हो गया है।

घाटा

इंग्लैंड को हुआ तीन प्रतिशत अंकों का घाटा

पहले टेस्ट में मिली बड़ी जीत के साथ ही इंग्लिश टीम 70.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई थी। हालांकि, इस बड़ी हार से उन्हें तीन प्रतिशत अंकों का घाटा हुआ है और वे 67 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इंग्लैंड भी अपनी छठी और अंतिम सीरीज खेल रही है और अब तक उन्होंने 11 मैच जीते हैं। टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड ने पांच मैच गंवाए हैं और तीन ड्रॉ खेले हैं।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

रोचक हुई टेस्ट चैंपियनशिप फाइनलिस्ट की रेस

भारत की इस जीत के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जाने की रेस भी रोचक हो गई है। यदि भारत को फाइनल का टिकट हासिल करना है तो फिर बचे हुए दो में से एक मैच उन्हें जीतना होगा और साथ ही अब किसी हार से बचना होगा। इंग्लैंड को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए बाकी बचे दोनों टेस्ट जीतने होंगे। भारत को अभी 40 और इंग्लैंड को 57 अंकों की जरूरत है।

न्यूजीलैंड

फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है न्यूजीलैंड

फरवरी की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित कर दिया था। इसके बाद न्यूजीलैंड ऑफिशियली टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई थी। दक्षिण अफ्रीका सीरीज नहीं खेलने के कारण अब ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जाने के लिए भारत और इंग्लैंड पर निर्भर है। ऑस्ट्रेलिया तभी फाइनल में जा सकती है, जब भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज या तो ड्रॉ हो जाए या फिर इंग्लैंड इसे 2-1 के अंतर से जीत ले।