
भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पारी और 141 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। पहली पारी के आधार पर 271 रन से पिछड़ने वाली वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही सिमट गई।
इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी (150/10) के जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 421/5 के स्कोर पर घोषित की थी।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने दर्ज की आसान जीत
वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी (5/60) के सामने महज 150 रन पर ही ढेर हो गई।
जवाब में भारतीय टीम ने जायसवाल (171) और रोहित (103) के शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी 421/5 के स्कोर पर घोषित की।
पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही सिमट गई और मैच में उन्हें करारी शिकस्त मिली। अश्विन ने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए।
भारतीय पारी
भारतीय टीम ने हासिल की थी 271 रन की बढ़त
कल के स्कोर 312/2 से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को आज 350 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा।
दूसरे दिन ही शतक लगा चुके जायसवाल आज 171 रन बनाकर आउट हुए।
उनके विकेट के पतन के बाद भारत से विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी (76) खेली और टीम का स्कोर 400 रन के पार पहुंचा दिया।
भारतीय टीम ने 421/5 के स्कोर पर पारी घोषित करते हुए 271 रन की बढ़त हासिल की।
जायसवाल
जायसवाल ने लगाया बड़ा शतक
जायसवाल ने 387 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 171 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था।
जायसवाल अब डेब्यू टेस्ट में भारत की ओर से शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा (177) के बाद तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
पहले टेस्ट में बड़े शतक के साथ जायसवाल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 2,000 रन भी पूरे किए हैं।
साझेदारी
जायसवाल ने रोहित के साथ की थी रिकॉर्ड साझेदारी
जायसवाल ने रोहित शर्मा (103) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की थी।
यह वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की ओर से पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बन गया था।
इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर की जोड़ी ने 2006 में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
रोहित
रोहित ने लगाया अपना 10वां टेस्ट शतक
रोहित शर्मा ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 220 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 103 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी करते हुए भारत को बढ़त दिला दी थी।
रोहित ने घर से बाहर (विदेशों में) अपना केवल दूसरा टेस्ट शतक बनाया। इस प्रारूप में उनका विदेशों में पहला शतक 2021 में इंग्लैंड में आया था।
कोहली
कोहली ने लगाया 29वां अर्धशतक
विंडसर पार्क में जारी पहले टेस्ट में कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की और 147 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक पूरा किया। यह गेंदों के लिहाज से टेस्ट करियर में उनका तीसरा सबसे धीमा अर्धशतक रहा।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कोहली 182 गेंदों में 76 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपने पारी में 5 चौके लगाए। इस बीच कोहली को 2 जीवनदान भी मिले।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी लड़खड़ाई
पहली पारी के आधार पर 271 रनों से पिछड़ने वाले वेस्टइंडीज की दूसरी पारी भी लड़खड़ा गई।
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (7), तेजनारायण चंद्रपॉल (7) और जर्मेन ब्लैकवुड (5) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इनके अलावा एलिक अथानाजे (28), अलजारी जोसेफ (13), जोशुआ डा सिल्वा (13) और रहकीम कॉर्नवाल (4) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।
जेसन होल्डर ने अंत तक संघर्ष किया। वह 20 रन बनाकर नाबाद रहे।
गेंदबाजी
भारतीय स्पिनरों ने किया कमाल
दूसरी पारी में भारत से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा ली।
अश्विन ने 7 विकेट चटकाए।
बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।
जयदेव उनादकट ने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके।
अश्विन
दूसरे सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने हरभजन सिंह (707) को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि अश्विन ने अब तक 271 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.67 की औसत के साथ 709 विकेट ले लिए हैं।
भारतीयों में उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले है, जिन्होंने 953 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हुए हैं।