यशस्वी जायसवाल ने खेली 171 रन की पारी, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 2,000 रन
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़ा शतक (171) लगाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जायसवाल ने डटकर बल्लेबाजी की और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आइए उनकी पारी और उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही यशस्वी की कमाल की पारी
भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जायसवाल ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने संयम दिखाते हुए 215 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया था। वह विंडसर पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन के दौरान आउट हो गए। उन्होंने 387 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 171 रन बनाए थे, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था।
डेब्यू टेस्ट में तीसरे सबसे बड़ी पारी वाले भारतीय
जायसवाल अब डेब्यू टेस्ट में भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा के बाद तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि अपने पहले टेस्ट में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर वाले भारतीय धवन हैं, जिन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टेस्ट में 187 रन बनाए थे। रोहित ने अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 2013 में 177 रन की पारी खेली थी।
जायसवाल ने फर्स्ट क्लास करियर में पूरे किए 2,000 रन
पहले टेस्ट में बड़े शतक के साथ जायसवाल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 2,000 रन भी पूरे किए हैं। फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने अब तक 16 मैचों की 27 परियों में 80 से अधिक की बेहतरीन औसत के साथ 2,016 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। फर्स्ट क्लास करियर में उनका सर्वोच्च स्कोर 265 रन रहा है।
जायसवाल ने रोहित के साथ की थी रिकॉर्ड साझेदारी
जायसवाल ने रोहित शर्मा (103) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की थी। यह वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की ओर से पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बन गया था। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर की जोड़ी ने 2006 में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
डेब्यू टेस्ट में शतक वाले तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज
मैच के दूसरे दिन जायसवाल ने अपना शतक पूरा कर लिया था और वह पृथ्वी शॉ (2018) और शिखर धवन (2013) के बाद डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए थे।
टेस्ट डेब्यू से पहले 80.21 का था जायसवाल का फर्स्ट क्लास में औसत
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू से पहले जायसवाल ने फर्स्ट क्लास करियर में 15 मैचों में 80.21 की औसत के साथ 1,845 रन बनाए थे। वह भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीसरे सबसे बेहतर औसत वाले बल्लेबाज बने थे। बता दें कि टेस्ट डेब्यू करने से पहले विनोद कांबली (88.37) और प्रवीण आमरे (81.23) का औसत जायसवाल से बेहतर था।