
भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर बनाई सीरीज में बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के सामने कैरेबियाई टीम महज 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
जवाब में ईशान किशन के अर्धशतक (52) की मदद से मेहमान टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने दर्ज की आसान जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज ने शुरुआती 10 ओवर के बाद 53 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए।
इसके बाद कैरेबियाई टीम का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कप्तान शाई होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए और पूरी टीम 23 ओवर में ही ढेर हो गई। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए।
छोटे से लक्ष्य को भारत ने किशन (52) और सूर्यकुमार यादव (19) की बदौलत हासिल किया।
कुलदीप
कुलदीप ने किया वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने मात्र 3 ओवर में 2 की इकॉनमी से 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
कुलदीप ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली बार 4 विकेट लिए। उन्होंने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 17 मैचों में 21.83 की औसत से 30 विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज में 8 वनडे मैचों में उन्होंने महज 15.06 की औसत से 15 विकेट लिए हैं।
जडेजा
जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में लिए हैं 44 विकेट
जडेजा ने एलिक एथानाज (22), शिमरोन हेटमायर (11) और रोवमैन पॉवेल (4) के विकेट चटकाए।
इसके साथ ही जडेजा भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मुकाबलों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
जडेजा और कर्टनी वॉल्श ने दोनों टीमों के बीच हुए वनडे में अब तक 44-44 विकेट लिए हैं।
इस सूची में 43 विकेट के साथ कपिल देव दूसरे नंबर पर और 41 विकेट के साथ अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर हैं।
जानकारी
जडेजा ने अवे वनडे मैचों में पूरे किए अपने 50 विकेट
जडेजा ने अवे वनडे (विपक्षी टीम के घर पर) मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए। उन्होंने अब तक 67 अवे वनडे में 5.04 की इकॉनमी से 50 विकेट लिए हैं। उनके घर पर 91 विकेट और न्यूट्रल वेन्यू पर 53 विकेट हैं।
होप
होप ने खेली 43 रन की पारी
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच होप ने पारी को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुए।
वनडे टीम में वापसी करने वाले शिमरोन हेटमायर 11 रन बनाकर आउट हो गए।
कैरेबियाई टीम से ज्यादातर बल्लेबाजों ने अपने विकेट सस्ते में गंवा दिए और 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
किशन
किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया पहला अर्धशतक
आज शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करने आए किशन ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 44 गेंदों में अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया।
यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से निकलने वाली पहली अर्धशतकीय पारी रही। वह 46 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर के 550 रन का आंकड़ा भी पार किया।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ बनाया अपना दूसरा सबसे कम स्कोर
क्रिकइंफो के अनुसार, वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे प्रारूप में अपना दूसरा सबसे कम स्कोर दर्ज किया है।
बता दें कि भारत के विरुद्ध वेस्टइंडीज का न्यूनतम स्कोर 31.5 ओवर में 104 रन है, जो उन्होंने नवंबर 2018 में तिरुवनंतपुरम में खेले गए मैच में बनाया था।
इस बीच यह वनडे में भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज का सबसे कम स्कोर है। इससे पिछला सबसे कम स्कोर पोर्ट ऑफ स्पेन में 121 रन था।
सूर्या
वनडे में एक बार फिर नाकाम हुए सूर्यकुमार यादव
आज सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार के पास अच्छा स्कोर बनाने का मौका था, लेकिन वह इसे भुनाने में असफल रहे।
वह केवल 19 रन बनाकर गुडाकेश मोती की गेंद पर LBW हो गए।
उनके अब 24 वनडे मैचों में 23.79 की औसत से 452 रन हो गए हैं। उनके आखिरी 5 वनडे स्कोर 14, 0, 0, 0 और 19 हैं।