वेस्टइंडीज बनाम भारत: रविंद्र जडेजा ने चटकाए 3 विकेट, तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में विदेशी जमीन पर 50 विकेट भी पूरे कर लिए। उनके अलावा कुलदीप यादव ने 4 विकेट, हार्दिक पांड्या, डेब्यू वनडे खेल रहे मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट चटकाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 114 रन पर ढेर हो गई।
जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में लिए हैं 44 विकेट
जडेजा ने एलिक अथानाज (22), शिमरोन हेटमायर (11) और रोवमैन पॉवेल (4) के विकेट चटकाए। इसके साथ ही जडेजा भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मुकाबलों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा और कर्टनी वॉल्श ने दोनों टीमों के बीच हुए वनडे में अब तक 44-44 विकेट लिए हैं। इस सूची में 43 विकेट के साथ कपिल देव दूसरे नंबर पर और 41 विकेट के साथ अनिल कुंबले तीसरे स्थान पर हैं।
वनडे क्रिकेट में जडेजा का प्रदर्शन
जडेजा ने 174 वनडे मैचों में 2,526 रन बनाने के साथ 191 विकेट चटकाए हैं। इनमें से विदेश में खेले 67 मैच में 1,125 रन बनाकर 50 विकेट भी झटके हैं। उन्होंने 91 विकेट घरेलू मैदान पर और 59 विकेट न्यूट्रल वेन्यू पर लिए हैं।