भारत ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अफगानिस्तान को हराकर अपने नाम की सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है।
होल्कर स्टेडियम पर भारत ने जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य को यशस्वी जायसवाल (68) और शिवम दुबे (63*) की पारियों की बदौलत हासिल किया।
इसके साथ ही भारत ने अफगान टीम के खिलाफ टी-20 में अपना अजेय क्रम जारी रखा है।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने आसानी से किया लक्ष्य का पीछा
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने पॉवरप्ले के बाद 58/1 का स्कोर बनाया।
मेहमान टीम से गुलबदीन नायब ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 57 रन बनाए। निचले क्रम में मुजीब उर रहमान ने 9 गेंदों पर 21 रन बनाकर टीम को 172/10 तक पहुंचाया।
जवाब में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद जायसवाल और दुबे ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाई। भारत ने 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
जानकारी
रोहित के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
रोहित लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए। इस बीच वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक बार डक पर आउट (पूर्ण सदस्य देशों में) होने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने रेगिस चकाबवा (11) और सौम्या सरकार (11) को पीछे छोड़ा है।
रोहित
150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने रोहित
भारतीय कप्तान रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 150 मैच खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने।
इस सूची में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग दूसरे स्थान पर है, जो 134 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आयरिश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
रोहित के अलावा कोहली (116 मैच) एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।
बता दें कि 150 वनडे और 150 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी एलन बॉर्डर हैं।
अक्षर
अक्षर ने पूरे किए 200 टी-20 विकेट
अक्षर ने अपने 4 ओवर के कोटे में 4.20 की इकॉनमी रेट से 17 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 करियर के 200 विकेट भी पूरे किए।
वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 200 विकेट के साथ-साथ 2,000 रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं।
ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा ही टी-20 में 200 विकेट और 2,000 रन का डबल हासिल करने वाले अन्य भारतीय हैं।
दुबे
दुबे ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने जब 62 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब दुबे क्रीज पर आए।
उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और महज 22 गेंदों में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर नाबाद 63 रन की पारी खेली। यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक रहा।
उन्होंने सीरीज के पहले टी-20 मैच में नाबाद 60 रन बनाए थे।
जायसवाल
जायसवाल ने खेली शानदार पारी
जायसवाल ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक 27 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने आक्रामक अंदाज में 34 गेंदों पर 68 रन बनाए।
इस बीच जायसवाल ने कोहली (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 28 गेंद में 57 रन की साझेदारी की।
कोहली के आउट होने के बाद जायसवाल ने दुबे (63) के साथ तीसरे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत पक्की कर दी।
नायब
नायब ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
अफगानिस्तान को 20 रन के स्कोर पर ही रहमानुल्लाह गुरबाज (14) के रूप में पहला झटका लग गया था।
उस दौरान गुलबदीन नायब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे।
उन्होंने आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए चारों ओर शॉट खेलना शुरू कर दिया। वह 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च पारी बन गई।