
रोहित शर्मा 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अहम उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, वह 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने हैं।
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने ये मुकाम हासिल किया।
बता दें कि वह इस प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
रोहित ने हासिल की उपलब्धि
रोहित के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी ने 140 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी हिस्सा नहीं लिया है।
इस सूची में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग दूसरे स्थान पर है, जो 134 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आयरिश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
रोहित के अलावा विराट कोहली (116 मैच) एकमात्र ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 से अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। महेंद्र सिंह धोनी (98) और हार्दिक पंड्या (92) भी उनके पीछे हैं।
जानकारी
अब तक 4 महिला खिलाड़ी पार कर चुकी हैं 150 मैचों का आंकड़ा
रोहित 150 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले कुल मिलाकर 5वें खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बने हैं। महिलाओं में हरमनप्रीत कौर (161), सुजी बेट्स (152), डैनी व्याट (151) और एलिसा हीली (150) इस मुकाम तक पहुंची हैं।
आंकड़े
4,000 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के करीब हैं रोहित
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित ने अब तक 141 पारियों में 3,853 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 31.07 और स्ट्राइक रेट 139.14 की रही है। इस प्रारूप में उन्होंने 29 अर्धशतक और 4 शतक अपने नाम किए हैं।
वह 4,000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इस प्रारूप में उनसे ज्यादा रन सिर्फ कोहली (4,008) ने बनाए हैं।
दिलचस्प रूप से रोहित टी-20 विश्व कप 2007 की विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
कप्तान
सर्वाधिक टी-20 जीत वाले भारतीय कप्तान बनने के करीब हैं रोहित
टी-20 प्रारूप में इस समय धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 72 मुकाबले खेले हैं और सर्वाधिक 41 में जीत दर्ज की है।
इस सूची में दूसरे नंबर पर रोहित हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 40 मैच जीते हैं।
अगर भारतीय टीम इस समय खेली जा रही अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज को क्लीन स्वीप करने में सफल होती है, तो रोहित भारत के सबसे ज्यादा जीत वाले कप्तान बनेंगे।
जीत
सर्वाधिक टी-20 मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं रोहित
रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 जीत का हिस्सा बनने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने मोहाली में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान ये मुकाम हासिल किया था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक जीते हुए मुकाबलों का हिस्सा रहे अन्य खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक (86) हैं।
इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर रोहित के हमवतन कोहली (73), चौथे पर संयुक्त रूप से मोहम्मद हफीज (70) और मोहम्मद नबी (70) हैं।