
भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: भारत की पहले बल्लेबाजी, अक्षर पटेल कर रहे डेब्यू
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से चेन्नई में शुरु हो गया है और भारत ने मुकाबले में टॉस जीता है।
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पहला टेस्ट गंवाने वाली भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी हुए हैं। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है।
आइए जानते हैं दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के क्या-क्या बदलाव हुए।
अक्षर पटेल
सुंदर की जगह टीम में आए पटेल
पहले टेस्ट से पहले चोटिल होने वाले अक्षर पटेल पूरी तरह फिट हो गए हैं और टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं।
अक्षर ने भारत के लिए 38 वनडे और 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में अक्षर ने वाशिंग्टन सुंदर की जगह ली है। पहले टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले सुंदर गेंद से एक भी विकेट नहीं ले सके थे।
अक्षर टीम में रविंद्र जडेजा का रोल प्ले कर सकते हैं।
प्लेइंग इलेवन
कुलदीप और सिराज को भी मिली टीम में जगह
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को लंबे समय बाद टीम में जगह मिली है। पहले टेस्ट में शाहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया था।
पहले टेस्ट में नदीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और कुलदीप अब टीम में आए हैं।
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को लाया गया है।
बुमराह को रोटेशन पॉलिशी के तहत आराम दिया गया है।
जानकारी
दूसरे टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा।
बदलाव
इंग्लैंड ने भी किए हैं चार बदलाव
दूसरे टेस्ट के लिए घोषित की गई टीम में इंग्लैंड ने पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से चार बदलाव किए हैं।
मोईन अली, स्टु्अर्ट ब्रॉड, बेन फोक्स और ओली स्टोन को टीम में शामिल किया गया है।
श्रीलंका दौरे पर कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अली को एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था।
उन्हें ऑफ-स्पिनर डॉम बेस की जगह टीम में लाया गया है।
जानकारी
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डॉम सिब्ली, डेनिएल लॉरेंस, बेन स्टोक्स, ओली पोप, मोईन अली, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन फोक्स और ओली स्टोन।