Page Loader
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम
घोषित हुई भारतीय टीम (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम

लेखन Neeraj Pandey
Jul 01, 2022
12:09 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो गई है। टी-20 सीरीज के लिए दो टीमों की घोषणा की गई है। पहले टी-20 के लिए अलग और आखिरी दो टी-20 के लिए अलग टीम घोषित हुई है। इसके अलावा वनडे सीरीज के लिए टीम भी घोषित हो गई है। सभी छह लिमिटेड ओवर्स मुकाबलों के लिए रोहित शर्मा कप्तान के रूप में लौट आए हैं।

टी-20 सीरीज

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

पहले टी20 मैच के लिए: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक। दूसरे और तीसरे टी20 मैच के लिए सैमसन, गायकवाड़, वेंकटेश, अर्शदीप और त्रिपाठी को हटाकर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की वापसी कराई गई है।

शिखर धवन

धवन ने बचाई वनडे टीम में अपनी जगह

शिखर धवन ने वनडे टीम में अपनी जगह बचा ली है और केएल राहुल के चोटिल होने के बावजूद गायकवाड़ को वनडे टीम में जगह नहीं मिल पाई है। जुलाई 2021 में आखिरी वनडे खेलने वाले हार्दिक ने की भी वापसी हो गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में आराम दिए गए शमी, बुमराह और जडेजा के साथ ही अक्षर ने भी वापसी कर ली है।

जानकारी

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

टेस्ट

शुक्रवार से शुरु होगा पांचवां टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट की शुरुआत 01 जुलाई (शुक्रवार) से हो रही है और जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। दरअसर रोहित कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और वे सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेंगे। हालांकि, नई इंग्लिश टीम मैनेजमेंट के सामने उनके लिए यह काम आसान नहीं होगा।