दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। ये मुकाबले अगले हफ्ते गुवाहाटी में टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद खेले जाएंगे। शुभमन गिल चोटिल होने के कारण वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। उनकी जगह केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। रुतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा नहीं हैं।
टीम
ऐसी है भारतीय टीम
वनडे सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल। भारतीय टीम में तिलक वर्मा और ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है। अक्षर पटेल टीम से बाहर हैं। उनकी जगह जडेजा को मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है।
कप्तान
2 साल बाद भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे राहुल
राहुल की वापसी लगभग 2 साल बाद कप्तान के तौर पर हो रही है। उन्होंने आखिरी बार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की अगुवाई की थी। राहुल पहले तीनों प्रारूपों में उपकप्तान रह चुके हैं और अब तक 12 वनडे में कप्तानी करते हुए 8 मैच जीते और 4 मुकाबले हारे हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल टी-20 और टेस्ट मैचों में भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
जानकारी
इस कारण पंत नहीं बने कप्तान
पंत का नाम भी कप्तानी के लिए विचार में था, लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने सिर्फ एक ही वनडे खेला है। इस कारण उनके अनुभव की कमी आड़े आ गई और उनकी दावेदारी कमजोर पड़ गई। राहुल सबसे उपयुक्त विकल्प बनकर सामने आए।
शेड्यूल
ऐसा है सीरीज का शेड्यूल
सीरीज का पहला वनडे मुकाबला रांची में 30 नवंबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर और आखिरी वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ और तीसरा टी-20 14 दिसंबर को धर्मशाला में होगा। आखिरी 2 मुकाबले 17 और 19 दिसंबर को लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।