PCB चेयरमैन रमीज राजा का बड़ा बयान, कहा- त्रिकोणीय सीरीज में भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार सभी को बेसब्री से रहता है, लेकिन कई सालों से ये दोनों टीमें केवल ICC इवेंट्स में ही भिड़ती दिखी हैं। हालांकि, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा को लगता है कि त्रिकोणीय सीरीज के साथ भारत के खिलाफ मैच खेले जा सकते हैं। रमीज ने इस बात को स्वीकार किया है कि वर्तमान समय में भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने की गुंजाइश नहीं है।
त्रिकोणीय सीरीज का हो सकता है आयोजन- राजा
एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रमीज ने कहा कि भले ही द्विपक्षीय सीरीज खेलना मुश्किल है, लेकिन किसी समय त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया जा सकता है। उन्होंने कहा, "जहां तक कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स की बात है तो इसे छोड़ना आसान नहीं है। इन मामलों में दबाव होता है। ये चीजें पता होने पर मुझे ऐसा नहीं लगता कि पाकिस्तान में होने वाले बड़े टूर्नामेंट्स में भारत खेलने से इंकार करेगा।"
पाकिस्तान में होना है 2025 चैंपियन्स ट्रॉफी
2025 में पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को होस्ट करेगा तो लगभग तीन दशक के बाद पाकिस्तान में कोई ICC टूर्नामेंट खेला जाएगा। आखिरी बार पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर 1996 में विश्व कप का आयोजन किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार अपने देश में क्रिकेट की वापसी कराने की कोशिश में लगा हुआ है। 2009 में श्रीलंका की टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मैच होस्ट करने का मौका नहीं मिल रहा था।
पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है PCB
दिसंबर 2019 में पाकिस्तान में एक दशक के बाद टेस्ट मैच खेले गए थे। श्रीलंका ने 2017 में लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के बाद 2019 में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। इसके बाद बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने भी टी-20 तथा टेस्ट फॉर्मेट की सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे किए। पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग का पूरा सीजन भी पाकिस्तान में खेला गया।
एक बार फिर संकट में फंसी थी PCB
टी-20 विश्व कप शुरु होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई थी। पहला वनडे शुरु होने वाले दिन ही उन्होंने दौरा रद्द कर दिया और तत्काल टीम को पाकिस्तान से बाहर निकाल लिया। इसको देखते हुए इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का अपना प्रस्तावित दौरा रद्द कर दिया था। हालांकि, इंग्लैंड अब 2022 में पाकिस्तान के दौरे पर जाएगा और टी-20 के अलावा टेस्ट सीरीज भी खेलेगा।