भारत ने गाबा में रचा इतिहास, जीत पर ऐसी रही दिग्गजों की राय
कार्यवाहक कप्तान अजिंक्या रहाणे की अगुवाई में भारत ने ब्रिसबेन टेस्ट को जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और इतिहास रच दिया। इस युवा भारतीय टीम ने पूरी सीरीज में अपने प्रदर्शन और जीवटता से सबको प्रभावित किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के बाद मेहमान टीम की पूरे क्रिकेट जगत से प्रशंसा हो रही है। आइए एक नजर डालते हैं, इस ऐतिहासिक जीत पर पूर्व दिग्गजों ने क्या-क्या कहा है।
भारतीय टीम इस जीत की पूरी हकदार है- लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय टीम की खूब तारीफ की है और इस हार से सीख लेने की बात कही है। सेवन क्रिकेट में उन्होंने कहा, "भारतीय टीम इस जीत की पूरी हकदार है। हम इस हार से बहुत कुछ सीखेंगे। आप कभी भी भारतीयों को कम नहीं आंक सकते। एक बड़ी आबादी वाले देश की सीनियर टीम में खेलना कठिन है। इससे ज्यादा मैं और सराहना नहीं कर सकता।"
लैंगर ने की पंत की तारीफ
इसके अलावा लैंगर ने युवा भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की खूब सराहना की और पंत की बल्लेबाजी की तुलना बेन स्टोक्स की पारी से की। उन्होंने आगे कहा, "पंत की पारी ने मुझे हेडिंग्ले में बेन स्टोक्स की याद दिला दी। वह पिच पर आए और निडर होकर बल्लेबाजी की, जिसकी लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए। वहीं युवा शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। भारत के युवा गेंदबाजी आक्रमण ने हमें पूरे खेल में दबाव में बनाकर रखा।"
जब भी हमें चुनौती मिली है हम बेहतर हुए हैं- तेंदुलकर
पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम के बेखौफ क्रिकेट खेलने की तारीफ की है। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने ट्वीट कर कहा, "हमने हर सीजन में एक नया हीरो मिला और जब भी हमें कड़ी चुनौती मिली है हम पहले से बेहतर होते हैं। हमने निडर क्रिकेट खेलने के लिए अपनी सीमाओं का विस्तार किया है। इस सीरीज की जीत सबसे महान जीत में से एक है।"
भारत ने जबरदस्त संघर्ष और विश्वास दिखाया- वॉर्न
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेन वॉर्न ने अनुभवहीन दिख रही भारतीय टीम के संघर्ष और जुझारूपन की तारीफ की है। दिग्गज वॉर्न ने ट्वीट कर कहा, "भारतीय टीम को जीत के लिए बहुत बधाई। यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई सबसे अच्छी सीरीज में से एक रही है। पहले एडिलेड टेस्ट में 36 पर ऑलआउट होने के बाद इतनी जबरदस्त वापसी। इस टीम ने जबरदस्त संघर्ष और विश्वास दिखाया है।"
इस जीत से भारत को इतिहास में याद रखा जाएगा- गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "ये उल्लेखनीय जीत है। खासकर ऑस्ट्रेलिया जाकर इस तरह से टेस्ट सीरीज जीतने के लिए भारतीय टीम को इतिहास में हमेशा के लिए याद किया जाएगा। BCCI ने टीम के लिए 5 करोड़ का बोनस देने की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए सभी सदस्यों को जीत की शुभकामनाएं।"
ऐसा रहा ब्रिसबेन टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (108) के शतक की मदद से पहली पारी में 369 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत ने शार्दुल ठाकुर (67) और वाशिंगटन सुंदर (62) के अर्धशतक की बदौलत 336 रन बनाए। छोटी से बढ़त हासिल करने वाली कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए। वहीं सिराज ने पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में गिल, पुजारा और पंत ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलवाई।