
अब तक तीन डे-नाइट टेस्ट खेल सकी है भारतीय टीम, ऐसा है आंकड़ों में प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका 12 मार्च से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगे, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा।
भारत तीसरी बार डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इसके अलावा भारत ऑस्ट्रेलिया में एक पिंक बॉल टेस्ट खेल चुका है।
आइए डे-नाइट मुकाबलों में भारत के प्रदर्शन पर आंकड़ों से एक नजर डालते हैं।
डे-नाइट टेस्ट
अब तक ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
अब तक भारत ने केवल तीन डे-नाइट टेस्ट मैचों में भाग लिया है।
अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था। यह मैच तीन दिनों से भी कम समय में समाप्त हो गया था।
भारत ने अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अंतर्गत खेला था। भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट में आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
भारत ने अपने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को हराया था।
एडिलेड टेस्ट
भारत ने बनाया था टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दूसरे डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था।
पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद दूसरी पारी में भारत सिर्फ 36 रनों पर ही सिमट गया था।
दूसरी पारी में कोई भी भारतीय बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच सका था।
विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने यह पिंक-बॉल टेस्ट आठ विकेट से गंवाया था।
उपलब्धि
डे-नाइट में इकलौते भारतीय शतकवीर हैं कोहली
कप्तान कोहली डे-नाइट टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने तीन पारियों में 71.33 की औसत से 214 रन बनाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कोहली डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे।
उनकी 136 रनों की पारी ने भारत की जीत की नींव रखी थी।
उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा (55) और अजिंक्य रहाणे (51) ने भी उपयोगी योगदान दिया था।
रिकॉर्ड
भारत-इंग्लैंड ने खेला सबसे छोटा टेस्ट
2021 में भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत का दावा किया।
बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने मैच (6/38 और 5/32) में कुल 11 विकेट झटके।
इस टेस्ट में भारतीय स्पिनरों ने कुल 19 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को धूल चटाई।
दिलचस्प बात यह है कि मैच दूसरे दिन ही समाप्त हो गया और पोस्ट वॉर एरा में सबसे छोटा टेस्ट (गेंदों) साबित हुआ।
रिकार्ड्स
भारतीय गेंदबाजों के रिकार्ड्स
अक्षर पटेल पिंक बॉल टेस्ट में फाइव विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर बने। वह दो फाइव विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने।
बता दें इशांत शर्मा ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट (5/22, पहली पारी) लिए थे और पिंक बॉल से फाइव विकेट वाले पहले भारतीय गेदंबाज बने थे।
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (13.66 पर 12 विकेट) डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं।