Page Loader
भारत बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 1-0 से आगे है (तस्वीर: ट्विटर/@BLACKCAPS)

भारत बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े

Jan 20, 2023
08:00 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए शनिवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है। पहले वनडे में उसने भी शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

भारतीय टीम

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले वनडे में भारतीय टीम की बल्लेबाजी शानदार रही थी। शुभमन गिल ने दोहरा शतक (208) जड़ा था। इसकी बदौलत टीम ने 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में बल्लेबाजी में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। गेंदबाजी में उमरान मलिक टीम का हिस्सा बन सकते हैं। संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड टीम

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले वनडे में कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और एक समय लगा कि वह मैच जीत जाएंगे। ऐसे में वह बदलाव के बारे में नहीं सोचेगी। बल्लेबाजी में डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम उनकी ताकत हैं। माइकल ब्रेसवेल शानदार लय में हैं। वह गेंद और बल्ले से कमाल कर रहे हैं। संभावित प्लेइंग इलेवन: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोलस, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

हेड टू हेड

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में कुल 114 बार भिड़ंत हुई है। मेजबान टीम ने इनमें से 56 मैचों में जीत दर्ज की है और कीवियों ने 50 मुकाबले जीते हैं। आठ मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला। भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 36 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें से भारत ने 27 और मेहमानों ने आठ मैच जीते हैं। इस दौरान दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

सलामी बल्लेबाज गिल 149 गेंदों पर 208 रन बनाकर वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। मोहम्मद सिराज ने अपने आखिरी दो वनडे मैचों में चार-चार विकेट झटके हैं। ब्रेसवेल ने पहले मैच में 77 गेंदों में 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी। मिचेल सेंटनर ने पहले वनडे में विराट कोहली का अहम विकेट लेने के अलावा एक धमाकेदार अर्धशतक भी बना चुके हैं। ऐसे में इन सभी के प्रदर्शन पर विशेष नजर रहेगी।

जानकारी

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: टॉम लैथम। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव , शुभमन गिल, डेवोन कॉनवे। ऑलराउंडर्स: वाशिंगटन सुंदर, माइकल ब्रेसवेल (उपकप्तान)। गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला 21 जनवरी (शनिवार) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।