IPL: टीमों ने इन अनकैप्ड खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानें उनकी कमाई में वृद्धि और आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है, लेकिन कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर उनकी टीमों ने भरोसा दिखाया है। रिटेन किए जाने के कारण इन अनकैप्ड खिलाड़ियों की कमाई में भी जबरदस्त वृद्धि हुई है। आगामी सीजन में दो नई टीमें हिस्सा लेंगी और इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। आइए जानते हैं रिटेन किए गए अनकैप्ड खिलाड़ियों की कमाई में हुई वृद्धि और उनका करियर।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जिसमें आठ विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। पंजाब किंग्स ने सबसे कम दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार-चार खिलाड़ी रिटेन किए हैं।
समद पर दिखाया SRH ने भरोसा
जम्म-कश्मीर के ऑलराउंडर अब्दुल समद पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का भरोसा लगातार कायम है। डेविड वॉर्नर और राशिद खान जैसे दिग्गजों को रिलीज करने वाली SRH ने समद को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया है। 2020 में 20 लाख रूपये में खरीदे गए समद की कमाई में 19 गुना की वृद्धि हुई है। समद ने 23 मैचों की 18 पारियों में 222 रन बनाए हैं जिसमें 33 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। समद ने दो विकेट भी लिए हैं।
जायसवाल को मिला अच्छे प्रदर्शन का ईनाम
2020 में 2.4 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स (RR) द्वारा खरीदे गए ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। डेब्यू सीजन में कुछ खास नहीं कर पाने वाले जायसवाल ने पिछले सीजन में 10 मैचों में 249 रन बनाए थे। अब तक खेले 13 मैचों में वह 22.23 की औसत के साथ 289 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है।
उमरान मलिक के हाथ लगी बड़ी लॉटरी
पिछले सीजन SRH के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े रहने वाले उमरान मलिक को UAE में खेले गए दूसरे लेग में मुख्य टीम से जुड़ने का मौका मिला था। लगातार 150 से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करके मलिक ने सभी को प्रभावित किया था। 10 लाख रूपये में टीम के साथ जुड़ने वाले उमरान को चार करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है। तीन IPL मैच खेलने वाले मलिक की कमाई में 39 गुना वृद्धि हुई है।
अर्शदीप करेंगे पंजाब की गेंदबाजी की अगुवाई
2019 से ही पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ बने हुए अर्शदीप सिंह ने पिछले दो सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले सीजन 12 मैचों में 18 विकेट लेने वाले अर्शदीप ने 2020 सीजन में भी नौ विकेट लिए थे। 20 लाख रूपये में खरीदे गए अर्शदीप को चार करोड़ रुपये में खरीदा गया है। 23 मैचों में 30 विकेट ले चुके अर्शदीप की कमाई में 19 गुना वृद्धि हुई है।