IPL 2021: कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) युवा खिलाड़ियों को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करता है। इस लीग में खेलकर युवा खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ समय बिताकर अपने खेल में सुधार करते हैं। इसी बीच IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी तेज गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। आइए उनके करियर समेत अन्य महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डालते हैं।
इरफान पठान की देख-रेख में निखरे हैं उमरान
उमरान का जन्म 22 नवंबर, 1999 को हुआ था। वह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रहने वाले हैं। जम्मू कश्मीर टीम के मेंटोर रह चुके पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने कार्यकाल के दौरान उमरान के प्रदर्शन को निखारने में मदद की है।
सिर्फ एक लिस्ट ए मैच खेल सके हैं उमरान
उमरान ने अब तक सिर्फ एक लिस्ट ए मैच खेला है, जिसमें उन्होंने अपने 10 ओवरों में 98 रन देकर एक विकेट लिया है। यह मैच विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ था। इसके अलावा उन्होंने एक टी-20 मैच भी खेला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ छह के इकॉनमी रेट से 24 रन देकर तीन विकेट लिए थे। यह मुकाबला उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ खेला था।
उमरान ने फेंकी 151.03 किमी/घंटा की गेंद
उमरान ने रविवार को KKR के खिलाफ अपनी तेज गेंदबाजी से सबको चौंका दिया। उन्होंने 145 किमी/घंटा की रफ्तार को कई बार पार किया। विशेष रूप से उन्होंने दो ऐसी गेंदें फेंकी जो 150 किमी/घंटा की गति से तेज थी। उनकी 151.03 किमी/घंटा की गेंद अब IPL 2021 में सातवीं सबसे तेज गेंद है। इसके अलावा उन्होंने 150.06 किमी/घंटा की गेंद अपने पहले ओवर के दौरान फेंकी थी।
IPL 2021 की सबसे तेज गेंदे
लॉकी फर्ग्यूसन (KKR): 152.75 किमी/घंटा लॉकी फर्ग्यूसन (KKR):152.74 किमी/घंटा एनरिक नोर्खिया (DC): 151.71 किमी/घंटा एनरिक नोर्खिया (DC): 151.37 किमी/घंटा लॉकी फर्ग्यूसन (KKR):151.33 किमी/घंटा लॉकी फर्ग्यूसन (KKR):151.20 किमी/घंटा उमरान मलिक (SRH):151.03 किमी/घंटा एनरिक नोर्खिया (DC): 150.83 किमी/घंटा लॉकी फर्ग्यूसन (KKR): 150.39 किमी/घंटा एनरिक नोर्खिया (DC): 150.21 किमी/घंटा
नटराजन की जगह टीम में शामिल किए गए हैं उमरान
उमरान नेट गेंदबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन के शार्ट टर्म रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया था, जो कि कोरोन संक्रमित पाए गए थे।
उमरान की तेज गेंदबाजी से प्रभावित हुए कप्तान विलियमसन
KKR के खिलाफ हार के बाद SRH के कप्तान केन विलियमसन ने कहा था, "हमने नेट्स के दौरान उनको (उमरान को) खेला है। उनके अंदर कुछ खास बात है। वह तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, जो इस युवा खिलाड़ी को खास बनाती है। उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला और यह उनके लिए खास पल रहा। उनके पास कमाल की प्रतिभा है।" उमरान ने KKR के खिलाफ बिना विकेट लिए चार ओवरों में 27 रन दिए थे।