LOADING...
टेस्ट क्रिकेट में इन टीमों ने पारी और 350+ रन से जीते हैं मुकाबले 
न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को दी करारी शिकस्त (तस्वीर: एक्स/@BLACKCAPS)

टेस्ट क्रिकेट में इन टीमों ने पारी और 350+ रन से जीते हैं मुकाबले 

Aug 10, 2025
11:46 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को हराते हुए सीरीज में 2-0 से कब्जा जमाया। बुलवायो में खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने पारी और 359 रन से मैच जीता। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पारी के लिहाज से तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज हो गई। इस बीच टेस्ट क्रिकेट में एक पारी और 350+ रन से जीते गए मुकाबलों के बारे में जानते हैं।

#1 

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (पारी और 579 रन से जीत, 1938)

टेस्ट क्रिकेट में पारी के लिहाज से सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड टीम ने दर्ज की है। साल 1938 में इंग्लिश टीम ने ओवल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 579 से हराया था। उस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी 903/7 के स्कोर पर घोषित की थी। मेजबान टीम से लियोनार्ड हटन ने तिहरा शतक (364) लगाया था। जवाब में कंगारू टीम पहली पारी में 201 और दूसरी पारी में 123 रन पर ढेर हुई थी।

#2 

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (पारी और 360 रन से जीत, 2002)

ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग टेस्ट को पारी और 360 रन से जीता था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी एडम गिलक्रिस्ट के दोहरे शतक (204*) की बदौलत 652/7 के स्कोर पर घोषित की थी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 159 रन पर ढेर हुई थी। आखिर में फॉलऑन खेलते हुए प्रोटियाज टीम की दूसरी पारी 133 रन पर सिमट गई थी।

#3 

न्यूजीलैंड बनाम जिम्बाब्वे (पारी और 359 रन से जीत, 2025)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 125 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जकारी फौल्केस के खाते में 4 विकेट आए। जवाब में न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे (153), हेनरी निकोल्स (150*) और रचिन रविंद्र (165*) की पारियों की बदौलत 601/3 पर पारी घोषित कर दी। जिम्बाब्वे का कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 117 रन पर सिमट गई।

जानकारी

चौथी सर्वोच्च जीत दर्ज करने वाली टीम है वेस्टइंडीज 

वेस्टइंडीज ने 1959 में ईडन गार्डन टेस्ट में भारत को पारी और 336 रन से हराया था। वेस्टइंडीज ने अपनी पारी 614/5 के स्कोर पर घोषित की थी। जवाब में भारत ने 124 और 154 रन के स्कोर किए थे।