IPL 2023: लीग से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अहम जानकारी जो आप जानना चाहते हैं
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। लीग का उद्घाटन मुकाबला मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस(GT) और महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच होगा।
यह मुकाबला GT के घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आगामी सीजन में लगभग दो महीने के दौरान 12 स्थानों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
आइए लीग से जुड़ी अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं।
जानकारी
6 बजे से शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी, ये सितारे बिखेरेंगे अपनी चमक
IPL के उद्घाटन मुकाबले से पूर्व ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी जिसका समय शाम 6 बजे रखा गया है। ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड हस्तियां परफॉर्म करती नजर आएंगी। इनमें अभिनेता टाइगर श्रॉफ, सिंगर अरिजीत सिंह, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया और कैटरीना कैफ शामिल हैं।
रिपोर्ट
5-5 के दो समूहों में बांटी गई है 10 टीमें
16वें संस्करण में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों को 5-5 के दो समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक टीम लीग चरण में कुल 14 मैच खेलेगी। 7 मैच घरेलू मैदान में और 7 बाहरी मैदानों पर खेले जाएंगे।
मैच जीतने वाली टीम को 2 अंक दिए जाएंगे, जबकि हारने वाली टीम को 0 अंक दिए जाएंगे। ड्रॉ या कोई परिणाम नहीं निकलने की स्थिति में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा।
रिपोर्ट
पुराने रंग में लौटेगा IPL
IPL 2023 में 18 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे, वहीं शाम के मैच 07:30 से शुरू होंगे। IPL पूरे 3 साल बाद होम और अवे प्रारूप में खेला जाएगा।
पिछले संस्करण में कोरोना प्रतिबंधों के कारण मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में IPL का आयोजन किया गया था। 2020-2021 में भी कोविड के कारण लीग को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में सख्त बॉयो-बबल नियमों के बीच आयोजित किया गया था।
रिपोर्ट
8 भाषाओं में होगा प्रसारण, मुफ्त में मिलेगा बेहतर गुणवत्ता का मजा
IPL को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। लीग का प्रसारण 8 भाषाओं में किया जाएगा। जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, बंगाली, मराठी, मलयालम और कन्नड़ शामिल हैं।
स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये (57.5 करोड़ रुपये/मैच) का भुगतान करके अपने भारतीय उप-महाद्वीप के टीवी अधिकारों को बरकरार रखा था।
वायकॉम 18 ने 23,578 करोड़ रुपये की बोली लगाकर डिजिटल अधिकार हासिल किए थे। रिलायंस जियो IPL के पूरे सीजन को 4K रेजोल्यूशन (अल्ट्रा HD) के साथ मुफ्त स्ट्रीम करेगा।
रिपोर्ट
नए नियम: अनुचित व्यवहार पर 5 रन की पेनल्टी, टॉस के बाद होगी टीम घोषित
नए नियमों के मुताबिक, अगर कोई विकेटकीपर या फील्डर अनुचित व्यवहार (गलत तरीके से हिलना-डुलना या ध्यान भटकाने का प्रयास) करता है तो डेड बॉल घोषित की जाएगी। इसके अलावा फील्डिंग टीम 5 रन की पेनल्टी भी लगाई जाएगी।
इसके अलावा अब टीमों को टॉस के बाद अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा करनी होगी। इससे फ्रेंचाइजी को बल्लेबाजी या गेंदबाजी के आधार पर अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने में मदद मिलेगी।
रिपोर्ट
समय पर ओवर पूरे नहीं तो फील्डिंग टीम को होगा ये नुकसान
BCCI ने आगामी सीजन के लिए एक और सख्त नियम लागू किया है। फील्डिंग टीम तय समय में पूरे ओवर नहीं फेंकती है तो शेष ओवरों के लिए वह 30 गज के सर्किल के बाहर 4 खिलाड़ी ही खड़े रह सकेंगे।
सामान्यतया सभी टीमों को 75 मिनट में 20 ओवर फेंकने होते हैं। अगर कोई टीम 75 मिनट में 18 ओवर फेंक पाती है तो शेष 2 ओवर के लिए 4 खिलाड़ी ही 30 गज के सर्किल के बाहर होंगे।
रिपोर्ट
'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' से दोगुना होगा मैच का मजा
'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' के तहत कप्तान को टॉस के समय अंतिम एकादश बतानी होगी। इसके अलावा चार अन्य खिलाड़ियों के नाम भी बतौर सब्सिट्यूट बताने होंगे।
चारों सब्सिट्यूट खिलाड़ियों में से किसी एक को इस नियम के तहत मैच के बीच में ही किसी अन्य खिलाड़ी की जगह खिलाया जा सकेगा।
दोनों टीमें पारी के 14वें ओवर से पहले इस नियम का इस्तेमाल कर सकेंगी। किसी कारणवश 10 ओवर से कम का मैच हुआ तो यह नियम लागू नहीं होगा।
रिपोर्ट
इन 12 जगहों पर खेले जाएंगे मुकाबले
सभी टीमों घरेलू परिस्थितियों का लाभ उठाकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
लीग के 12 स्थल इस प्रकार हैं:
1. ईडन गार्डन
2. वानखेड़े स्टेडियम
3. नरेंद्र मोदी स्टेडियम
4. अरुण जेटली स्टेडियम
5. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
6. सवाई मानसिंह स्टेडियम
7. बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम
8. एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक)
9. राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम
10. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम
11. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (धर्मशाला)
12. भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम