LOADING...
डेविड वॉर्नर के IPL 2020 में खेलने पर उनके मैनेजर ने दिया बड़ा बयान

डेविड वॉर्नर के IPL 2020 में खेलने पर उनके मैनेजर ने दिया बड़ा बयान

लेखन Neeraj Pandey
Mar 20, 2020
12:54 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस ने क्रिकेट की दुनिया में खूब प्रभाव डाला है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने के लिए तैयार हैं। वॉर्नर के मैनेजर के मुताबिक यदि IPL का आयोजन होता है तो वॉर्नर इसमें हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। दुनियाभर में लगभग 9,000 लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस के कारण IPL की शुरुआत को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है।

बयान

IPL के होने पर निर्भर है वॉर्नर की सहभागिता

वॉर्नर के मैनेजर को कोट करते हुए The Age ने लिखा, "यदि IPL होता है तो वॉर्नर इसमें जाने के लिए तैयार हैं। यदि चीजें बदलती हैं जैसा कि घंटों में हो सकता है तो फिर आपका मन बदलेगा।"

संशय

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के भारत आने पर बना है संशय

भले ही ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों को IPL में हिस्सा लेना है, लेकिन फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पशोपेश में है कि वह अपने खिलाड़ियों को जाने की अनुमति दे अथवा नहीं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सरकार द्वारा लगाए गए नए यात्रा बैन के बाद खिलाड़ियों का आना और भी मुश्किल लग रहा है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीशन ने बुधवार को अपने बॉर्डर सील करने का आदेश दिया था।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले

ऑस्ट्रेलिया में हो चुकी है 750 से ज़्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि

ऑस्ट्रेलिया में अब तक 750 से ज़्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। न्यू साउथ वेल्श में सबसे ज़्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं और यहां अब तक 382 से ज़्यादा लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया में अब तक सात लोगों की इस वायरस की वजह से जान जा चुकी है। मई में घोषित किया जाने वाले फेडरल बजट अब अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Advertisement

IPL 2020 नीलामी

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर खूब खर्च हुए थे पैसे

IPL 2020 की नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने खूब पैसे खर्च किए थे। तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रूपये में खरीदा था और वह लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए थे। इसके अलावा ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रूपये की भारी कीमत में खरीदा था। नाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ रूपये में खरीदा है।

Advertisement