क्या अख्तर की सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं उमरान मलिक? कही ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को उनकी गति के लिए जाना जाता है। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले उमरान ने पिछले IPL में लगातार 140+ किलोमीटर/घंटा की गेंदें फेंककर विश्व क्रिकेट को अपनी ओर मोहित किया है। उमरान से अक्सर पूछा जाता है कि क्या वह शोएब अख्तर द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गति की गेंद (161.3 किलोमीटर/घंटा) के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे। इस पर उमरान ने कहा है कि वह इन चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं।
अच्छा करूंगा तो जरूर टूटेगा रिकॉर्ड- मलिक
मलिक ने न्यूज 24 को कहा कि यदि वे अच्छा करेंगे तो शायद शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। हालांकि, वे इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचते और फिलहाल उनका पूरा ध्यान देश के लिए अच्छा करने पर है। मलिक ने भारत के लिए पांच वनडे में सात और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में तीन विकेट हासिल किए हैं। IPL 2022 में उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया था।