ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: भारत की हार के बाद फिलहाल ऐसी है टीमों की स्थिति
क्या है खबर?
वांडरर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी की है। बता दें सेंचुरियन में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने जीता था।
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की तालिका में फायदा पंहुचा है। यह WTC के दूसरे चक्र में प्रोटियाज की पहली जीत है।
WTC में टीमों की स्थिति पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका
पांचवे स्थान पर पहुंची दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की यह वांडरर्स के मैदान में भारत के खिलाफ पहली टेस्ट जीत है। इस मैदान पर भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
डीन एल्गर की कप्तानी में अब तक खेले दो मैचों में से एक मैच जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत अब 50 हो गया है और 12 अंको के साथ अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है।
भारत
ऐसी है भारत की स्थिति
भारत WTC रैंकिंग में 55.21 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
उन्होंने अभी तक चार टेस्ट में जीत हासिल की है और सिर्फ दो टेस्ट हारे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज से पहले भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया था। यह घर में उनकी लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत थी।
वहीं इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी।
शीर्ष टीमें
ऐसी है शीर्ष टीमों की स्थिति
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज के शुरुआती तीन टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने WTC की तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। इस समय कंगारू टीम के 36 अंक हैं और उनका जीत प्रतिशत पूरा 100 है।
वहीं श्रीलंका 24 अंको के साथ दूसरे स्थान (जीत प्रतिशत-100) पर मौजूद है। दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।
पाकिस्तान तीसरे स्थान (जीत प्रतिशत- 75) पर बरकरार है।
बांग्लादेश
छठे स्थान पर है बांग्लादेश
न्यूजीलैंड में अपना पहला टेस्ट जीतकर इतिहास रचने वाली बांग्लादेश की टीम छठे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके देश में सभी प्रारूपों को मिलाकर पिछले 32 मैचों में हार झेली थी।
बांग्लादेश के इस समय 12 अंक (जीत प्रतिशत- 33.33) हैं। WTC के दूसरे चक्र के अंतर्गत बांग्लादेश दो टेस्ट हार चुकी है।
वहीं वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर है।
पॉइंट्स सिस्टम
इस प्रकार से मिलते हैं अंक
WTC चक्र के लिए प्वाइंट सिस्टम के अंतर्गत अब प्रत्येक मैच जीतने पर टीम को 12 अंक मिलते हैं। वहीं मैच के ड्रा होने की स्थिति में चार-चार अंक मिलते हैं। अगर टेस्ट मैच टाई रहता है, तो दोनों टीमों को छह-छह अंक मिलेंगे।
स्लो-ओवर रेट के लिए ICC ने प्रति ओवर एक अंक काटने का नियम बनाया है। उसके टीम के सदस्यों को प्रति ओवर के हिसाब से मैचफीस का 20 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना पड़ता है।