दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराकर सीरीज में की बराबरी, बने ये रिकार्ड्स
वांडरर्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी की है। जीत के लिए मिले 240 रनों के लक्ष्य को प्रोटियाज टीम ने कप्तान डीन एल्गर (96*) और वेन डेर डुसेन (40) की पारियों की मदद से चौथे दिन हासिल कर लिया। वांडरर्स में यह भारत की पहली हार है। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
भारत ने पहली पारी में केएल राहुल के अर्धशतक (50) के बावजूद 202 रन बनाए। राहुल के अलावा अश्विन ने 46 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने कीगन पीटरसन (62) और तेम्बा बावुमा (51) के अर्धशतकों की मदद से 229 रन बनाए। भारत से शार्दुल ठाकुर ने पांच विकेट झटके। भारत ने दूसरी पारी में पुजारा (53) और रहाणे (58) के अर्धशतक से 266 रन बनाए। मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
वांडरर्स में भारत की पहली शिकस्त
वांडरर्स में छठे मैच में भारत की यह पहली हार है। इस मैदान पर भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि तीन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। वांडरर्स में भारत ने साल 2006 में अपनी पहली जीत दर्ज की और उनकी आखिरी जीत 2018 में दक्षिण अफ्रीका के अपने पिछले दौरे में आई थी। इसके अलावा भारतीय टीम ने साल 1992, 1997 और 2013 में तीन मुकाबलों में ड्रा खेला है।
एल्गर ने खेली शानदार पारी
कल के व्यक्तिगत स्कोर (46*) से आगे खेलने उतरे एल्गर ने एक छोर संभलाकर रखा। उन्होंने डेर डुसेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। इसके अलावा एल्गर ने तेम्बा बावुमा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलवाई। एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाया और इस दौरान अपने 4,500 रनों का आंकड़ा भी पार किया है।
पहली पारी में राहुल ने लगाया अर्धशतक
शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल ने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक लगाया और टीम को संभालने का भरसक प्रयास किया। कप्तानी कर रहे राहुल ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करके 133 गेंदों में 50 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में नौ चौके भी लगाए। हालांकि, दूसरी पारी में सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए। दोनों पारियों में उनके विकेट मार्को जेन्सेन ने लिए।
वांडरर्स में विकेट लेने वाले पहले भारतीय ऑफ स्पिनर बने अश्विन
अश्विन वांडरर्स में टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते स्पिनर थे। अश्विन वांडरर्स में विकेट लेने वाले पहले भारतीय ऑफ स्पिनर बन गए हैं। अनिल कुंबले जोहान्सबर्ग में टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य भारतीय स्पिनर हैं।
शार्दुल ठाकुर ने लिया अपना पहला फाइव विकेट हॉल
पहली पारी में जबरदस्त गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर ने अपने टेस्ट करियर का पहला फाइव विकेट हॉल पूरा किया है। शार्दुल वांडरर्स में फाइव विकेट हॉल लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वह अनिल कुंबले (1992-93 में 6/53), जवागल श्रीनाथ (1996-97 में 5/104), एस श्रीसंत (2006-07 में 5/43), जसप्रीत बुमराह (2017 में 5/54) और मोहम्मद शमी (2017-18 में 5/29) जैसे खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शार्दुल (7/61) ने पिछले 100 सालों में दक्षिण अफ्रीका की जमीं पर किसी विदेशी गेंदबाज का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें दिसंबर 1999 में डरबन में केवल इंग्लैंड के एंड्रयू कैडिक (7/46) के नाम शार्दुल से बेहतर आंकड़े हैं।
पुजारा ने लगाया अपना तीसरा सबसे तेज अर्धशतक
पहली पारी में सिर्फ तीन रन बनाने वाले पुजारा ने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरे। उन्होंने 62 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बन गया है। पुजारा ने 86 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 53 रनों की उम्दा पारी खेली। उन्हें कगीसो रबाडा ने आउट किया।
रनों के मामले में धोनी से आगे निकले रहाणे
पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले रहाणे दूसरी पारी में लय में नजर आए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक लगाकर भारत की पारी को मजबूती दी। रहाणे ने 78 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रनों की पारी खेली।अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रहाणे ने रनों के मामले में महेंद्र सिंह धोनी (4,876) को पीछे छोड़ दिया है। रहाणे के नाम अब 39.05 की औसत से 4,921 रन हो गए हैं।
ओलिवियर ने पूरे किए 50 टेस्ट विकेट
वियान मुल्डर की जगह टीम में शामिल किए गए डुआने ओलिवियर ने गेंदबाजी में प्रभावित किया। उन्होंने पहली पारी में अपनी दो गेंदों में पुजारा और रहाणे के विकेट लेकर भारतीय शीर्षक्रम को बैकफुट पर धकेल दिया। रहाणे ओलिवियर के टेस्ट करियर का 50वां विकेट बने। ओलिवियर ने भारत की पहली पारी में 64 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में वह सिर्फ एक विकेट ले सके।
पंत ने साहा और मोंगिया को पीछे छोड़ा
पंत ने मैच में चार कैच लपके। उन्होंने विकेट कीपिंग में कुल शिकार के मामले में रिद्धिमान साहा (104) और नयन मोंगिया (107) को पीछे छोड़ दिया है। भारतीयों में पंत केवल एमएस धोनी (294), सैयद किरमानी (198) और किरण मोरे (130) से पीछे हैं।