Page Loader
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: USA बनाम UAE मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
USA की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023: USA बनाम UAE मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Jul 05, 2023
02:01 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर 2023 में गुरुवार (5 जुलाई) को USA क्रिकेट टीम और UAE क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें इस साल भारत में होने वाले विश्व कप से बाहर हो चुकी हैं और 9वें स्थान के लिए यह मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई हैं और चारों मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकता है USA

USA के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। लीग में वह एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ तो टीम को 304 रनों के विशाल अंतर से हार झेलनी पड़ी। ऐसे में टीम आखिरी मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। संभावित एकादश: स्टीवन टेलर, सुशांत मोदानी, मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स, गजानंद सिंह, शयान जहांगीर (विकेटकीपर), अली खान, नोस्टुश केनजिगे, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अभिषेक पराडकर।

संयोजन

इस संयोजन के साथ उतर सकता है UAE 

UAE का प्रदर्शन भी USA की तरह ही रहा है। कुछ अच्छे व्यक्तिगत प्रदर्शनों को छोड़ दें तो पूरी टीम ने टूर्नामेंट में निराश ही किया है। मोहम्मद वसीम (128) एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 100 रनों का आंकड़ा पार किया। गेंदबाजी में जुनैद सिद्दीकी और अली नासेर ने 5-5 विकेट लिए। संभावित एकादश: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यांश शर्मा, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), एथन डिसूजा, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, संचित शर्मा, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह।

हेड टू हेड

USA और UAE के बीच हेड टू हेड आंकड़े (वनडे) 

वनडे क्रिकेट में USA और UAE के बीच अब तक कुल 6 बार आमना-सामना हुआ है। USA टीम इनमें से 5 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है। दूसरी ओर UAE ने सिर्फ 1 मैच में जीत दर्ज की है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 5 में से 4 वनडे मुकाबलों में USA ने बाजी मारी है। दोनों के बीच पिछली भिड़त मार्च, 2023 में हुई थी तब USA ने UAE को 5 विकेट से हराया था।

उम्मीद 

इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

UAE और USA की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है। वृत्य अरविंद ने पिछले 10 मैच में 31.40 की औसत से 314 रन बनाए हैं। गजानंद सिंह ने पिछले 10 मैच में 36.44 की औसत से 328 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। अली खान ने पिछले 7 मैच में 17 विकेट झटके हैं। अयान खान ने पिछले 9 मैच में 8 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: शयान जहांगीर। बल्लेबाज: गजानंद सिंह (कप्तान) और मुहम्मद वसीम। ऑलराउंडर्स: स्टीवन टेलर, रोहन मुस्तफा (उपकप्तान), अली खान और अली नसीर। गेंदबाज: जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, कार्तिक मयप्पन और जुनैद सिद्दीकी। USA और UAE के बीच होने वाला यह मैच गुरुवार(6 जुलाई) को हरारे के ताकासिंघा स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।