वनडे विश्व कप 2023: भारत-न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जोरदार टक्कर
वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से 22 अक्टूबर को भिड़ेगी। मौजूदा विश्व कप में दोनों टीमों ने अपने-अपने 4 मैच जीते हुए हैं और ऐसे में अंक तालिका की शीर्ष की 2 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है। मैच में दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है, उन पर एक नजर डालते हैं।
रोहित शर्मा बनाम ट्रेंट बोल्ट
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपनी 4 पारियों में 66.25 की औसत और 137.30 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए। वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखने का प्रयास रखेंगे। हालांकि, उनके सामने ट्रेंट बोल्ट परेशानी खड़ी कर सकते हैं। बता दें कि रोहित ने बोल्ट के खिलाफ 137 गेंदों में 89 रन (13 पारी) बनाए हैं। इस बीच वह 4 बार कीवी तेज गेंदबाज के सामने आउट हुए हैं।
डेवोन कॉनवे बनाम जसप्रीत बुमराह
डेवोन कॉनवे के ऊपर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में नाबाद 152 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ उन्होंने 54 की औसत से 217 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ अगले मैच में जसप्रीत बुमराह उनकी कड़ी परीक्षा लेने वाले हैं। मौजूदा विश्व कप में बुमराह ने 13.40 की औसत से 10 विकेट ले लिए हैं। अब तक इन दोनों खिलाड़ियों का वनडे अंतरराष्ट्रीय में आमना-सामना नहीं हुआ है।
टॉम लैथम बनाम कुलदीप यादव
टॉम लैथम को भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 20 पारियों में 54.43 की औसत से 871 रन बनाए हैं। वह मध्यक्रम में अपनी टीम को मजबूती देते हैं। मैच के बीच के ओवरों के दौरान कुलदीप यादव भारतीय गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालते हैं। वह अब तक 6 वनडे मैचों में से 2 पारियों में लैथम का विकेट ले चुके हैं। इस विश्व कप में कुलदीप अब तक 6 विकेट ले चुके हैं।
विराट कोहली बनाम मिचेल सेंटनर
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध अब तक 55.11 की औसत और 95.40 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,433 रन बनाए हैं। उन्होंने इस विश्व कप में अपने पिछले मैच में शतक लगाया था। न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर, कोहली के सामने चुनौती पेश करेंगे। वह मौजूदा विश्व कप में अब तक 11 विकेट ले चुके हैं। वनडे में सेंटनर ने 3 बार कोहली का विकेट लिया है।
विश्व कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 116 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें से 50 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं और 58 मैच भारत ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 7 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं और 1 मुकाबला टाई रहा है। वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कुल 8 में से 5 मैच जीते हैं और 3 मैच में शिकस्त झेली है।