ICC टेस्ट रैंकिंग: बांग्लादेश के सर्वाधिक रेटिंग अंक वाले बल्लेबाज बने लिटन दास, बनाया रिकॉर्ड
क्या है खबर?
बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज लिटन दास ने टेस्ट रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में कमाल करने वाले लिटन ने टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 724 रेटिंग अंको के साथ 12वां स्थान हासिल कर लिया है।
वह बांग्लादेश के पहले ऐसे बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने इतने रेटिंग अंक हासिल किए हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लिटन
ऐसा रहा लिटन का प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में लिटन ने दो टेस्ट में 93.67 की औसत से 281 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए थे। तीन पारियों में उनके स्कोर क्रमशः 88, 141 और 52 थे। वह उस सीरीज में बांग्लादेश के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
हाल ही में बांग्लादेश की टेस्ट टीम के उपकप्तान बनने वाले लिटन को टेस्ट रैंकिंग में पांच पायदान का फायदा पहुंचा है।
रहीम
रहीम ने लगाई आठ पायदान की बड़ी छलांग
विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने आठ पायदान की छलांग लगाते हुए 17वां स्थान हासिल कर लिया है। रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन पारियों में 151.50 की अविश्वसनीय औसत से 303 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाए थे।
रहीम ने उस सीरीज के दौरान अपने टेस्ट करियर के 5,000 रन भी पूरे किए थे और बांग्लादेश से यह आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने थे।
मैथ्यूज और चांदीमल
मैथ्यूज और चांदीमल को भी हुआ फायदा
श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज ने बांग्लादेश के खिलाफ दो शतकों की मदद से 344 रन बनाए थे। वह ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में छह पायदान की बढ़त के साथ 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मैथ्यूज के साथी खिलाड़ी दिनेश चांदीमल भी नौ पायदान के फायदे से 44वें नंबर पर पहुंच गए हैं। बता दें चांदीमल ने बांग्लादेश के खिलाफ 114.50 की औसत और एक शतक की मदद से 229 रन बनाए थे।
टॉप-10
लाबुशेन हैं शीर्ष रैंकिंग वाले बल्लेबाज
बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 892 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
उनके बाद हमवतन स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और इंग्लैंड के जो रूट हैं।
भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा और विराट कोहली ही टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हैं। बता दें रोहित आठवें स्थान पर जबकि कोहली 10वें स्थान पर मौजूद हैं।
जानकारी
टॉप-10 बल्लेबाज
मार्नस लाबुशेन (892), स्टीव स्मिथ (845), केन विलियमसन (844), जो रूट (843), बाबर आजम (815), दिमुथ करुणारत्ने (772), उस्मान ख्वाजा (757), रोहित शर्मा (754), ट्रेविस हेड (744) और विराट कोहली (742).