Page Loader
ICC टेस्ट रैंकिंग: जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर पहुंचे, ऋषभ पंत को भी हुआ फायदा 
जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर पहुंचे (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ICC टेस्ट रैंकिंग: जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर पहुंचे, ऋषभ पंत को भी हुआ फायदा 

Sep 25, 2024
02:04 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठा स्थान हासिल किया है। बता दें कि इन खिलाड़ियों ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ हाल ही में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया था। आइए रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

गेंदबाजी में अश्विन शीर्ष पर बरकरार, बुमराह दूसरे स्थान पर पहुंचे  

बुमराह के 854 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले चेन्नई टेस्ट में कुल 5 विकेट (4/50 और 1/24) लिए थे। गेंदबाजों में उनसे बेहतर रैंकिंग सिर्फ रविचंद्रन अश्विन की है। भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर 871 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं। रविंद्र जडेजा को 1 पायदान का फायदा हुआ है, जिसके चलते वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष-10 में गेंदबाजों में भारत के ये 3 खिलाड़ी शामिल हैं।

पंत 

पंत ने पहले टेस्ट में जड़ा था शतक

पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली पारी में 39 रन बनाए। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में उन्होंने 109 रन बनाए थे। यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा और भारत ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था। उनके अब 731 रेटिंग अंक हो गए हैं। भारतीय बल्लेबाजों में पंत से आगे सिर्फ यशस्वी जायसवाल (751) हैं। यह युवा सलामी बल्लेबाज पांचवें स्थान पर है। बल्लेबाजों में इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर बरकरार हैं।

नुकसान 

कोहली और रोहित को हुआ नुकसान

पहले टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली को 5-5 पायदान का नुकसान हुआ है। रोहित अब 716 रेटिंग अंको के साथ 10वें और कोहली 709 रेटिंग के साथ 12वें स्थान पर हैं। रोहित दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा भी छूने में नाकाम रहे थे। उन्होंने 6 और 5 रन के स्कोर किए थे। कोहली ने अपनी पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में वह 17 रन ही बना सके थे।

प्रभात जयसूर्या 

श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या शीर्ष-10 में शामिल हुए 

श्रीलंका ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को हराया था। गॉल में खेले गए मैच में श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या ने कुल 9 विकेट (4/136 और 5/68) लिए थे। पहले मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करने वाले जयसूर्या को गेंदबाजों की रैंकिंग में 5 पायदान का फायदा हुआ है। वह 743 रेटिंग अंको के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह श्रीलंका के शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज हैं।