ICC टी-20 रैंकिंग: टॉप-10 बल्लेबाजों से बाहर हुए कोहली, रोहित और राहुल को हुआ फायदा
क्या है खबर?
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ICC द्वारा जारी ताजी बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम के चलते नहीं खेले थे।
कोहली को तीन पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। कोहली सितंबर 2019 के बाद से पहली बार शीर्ष-10 से बाहर हुए हैं।
वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल को फायदा पंहुचा है।
इस खबर पर पूरी नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
केएल राहुल और रोहित का अच्छा रहा है हालिया प्रदर्शन
रोहित शर्मा दो स्थान के फायदे के साथ 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं केएल राहुल को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह पांचवे पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें राहुल शीर्ष-10 में इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में रोहित ने तीन मैचों में सर्वाधिक 159 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए थे। वहीं राहुल ने दो मैचों में 40 की औसत से 80 रन बनाए थे।
बल्लेबाजों की रैंकिंग
गप्टिल और रिजवान को भी हुआ फायदा
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने भारत के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में 70, 31 और 51 के स्कोर दर्ज किए थे, जिसके बाद वह शीर्ष-10 में वापस लौटे हैं। तीन स्थानों के फायदे के साथ गप्टिल अब 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (809 अंक) शीर्ष क्रम में बरकरार हैं।
बाबर के साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान एक स्थान के फायदे के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग
इन गेंदबाजों को पहुंचा फायदा
मिचेल सैंटनर ने गेंदबाजों की सूची में 10 पायदान की बढ़त के साथ 13वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। जबकि भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पांच स्थानों के फायदे से 19वें नंबर पर पहुंच गए।
आर अश्विन 37 स्थानों की छलांग के साथ अब 92वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
वहीं अक्षर पटेल को भी फायदा हुआ है और वह 112वें पायदान पर आ गए हैं।
कोई भी भारतीय गेंदबाज शीर्ष-10 में मौजूद नहीं है।
ऑलराउंडर रैंकिंग
शीर्ष रैंकिंग वाले ऑलराउंडर हैं मोहम्मद नबी
ऑलराउंडर की रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी 265 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार हैं।
चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेल पाने वाले शाकिब अल हसन दूसरे पायदान पर हैं।
शाकिब के बाद क्रमशः लियाम लिविंगस्टोन, ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसरंगा मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टी-20 विश्व कप के हीरो रहे मिचेल मार्श 10वें पायदान पर हैं।
वहीं शीर्ष-10 ऑलराउंडर्स में कोई भी भारतीय मौजूद नहीं हैं।