पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड: मोहम्मद रिजवान के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,500 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
मोहम्मद रिजवान ने नीदरलैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के 29वें मुकाबले में रविवार को शानदार पारी खेली।
इस मैच में रिजवान ने एक खास उपलब्धि हासिल की। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके 2,500 रन पूरे हो गए हैं।
नियमित झटकों के कारण टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आइये जानते हैं रिजवान की पारी और टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में।
पारी
ऐसी रही रिजवान की पारी
इस पारी में रिजवान ने 125.64 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 49 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने पांच चौके जमाए।
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भी टीम जब लड़खड़ा रही थी तो उन्होंने छोटी-छोटी मगर अहम साझेदारियां निभाई।
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए फखर जमां (20) के साथ 31 गेंदों में महत्वपूर्ण 37 रनों की साझेदारी की।
इसके बाद चौथे विकेट के लिए शान मसूद (12) के साथ 30 रनों की साझेदारी निभाई।
उपलब्धि
रिजवान से आगे ये बल्लेबाज
रिजवान इस पारी के दौरान दुनिया के आठवें सर्वाधिक रन (2,527) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने इस मामले में अपने ही देश के मोहम्मद हफीज (2,514) को पीछे छोड़ा।
पाकिस्तानी बल्लेबाजों में उनसे आगे कप्तान बाबर आजम (3,239) हैं।
सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत के विराट कोहली (3,856) पहले नंबर पर हैं।
उनके बाद इस सूची में रोहित शर्मा (3,794), मार्टिन गुप्टिल (3,531), पॉल स्टर्लिंग (3,133), आरोन फिंच (3,057) और डेविड वार्नर (2,866) हैं।
करियर
ऐसा रहा है रिजवान का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
30 साल के रिजवान ने अब तक अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 76 मैच खेले हैं।
65 पारियों में उन्होंने 50.57 की औसत के साथ 2,527 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 104* रनों का है।
पाकिस्तान के लिए इस फॉर्मेट में 127.11 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले रिजवान ने अब तक 220 चौके और 67 छक्के भी जमाए हैं।
मैच का लेखा-जोखा
नीदरलैंड के खिलाफ ऐसे जीता पाकिस्तान
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 91 रन बनाए।
एकरमैन ने टीम की ओर से सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली। टीम के नौ बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके।
आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम लड़खड़ाती हुई नजर आई।
13.5 ओवर में टीम ने लक्ष्य हासिल करने में टीम ने पांच विकेट गंवा दिए।
रिजवान ने डटकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।