Page Loader
टी-20 विश्व कप: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।(तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

टी-20 विश्व कप: श्रीलंका बनाम इंग्लैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े

Nov 04, 2022
12:00 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप 2022 के 39वें मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। दूसरी ओर श्रीलंका के लिए इस मुकाबले का महत्व परिणाम के लिहाज से काफी कम है, क्योंकि टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना न के बराबर है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।

श्रीलंका

सम्मानजनक विदाई पाने के लिए खेलेगा श्रीलंका

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सुपर-12 में चार मैच खेले हैं। दो मैचों में टीम को जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। 4 अंकों और -0.457 की NRR के साथ टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं। श्रीलंका ने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया था। संभावित एकादश: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), हसरंगा, थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिथा।

इंग्लैंड

सेमीफाइनल में जगह पुख्ता करने करना चाहेगा इंग्लैंड

इंग्लैंड विश्व कप के मजबूत दावेदारों में शामिल है। वह सबसे संतुलित टीमों में से एक है जो खेल के हर क्षेत्र में बेहतर है। चार मैचों में से टीम ने दो जीते हैं और एक हारा है, वहीं एक मैच बारिश से धुल गया था। इंग्लैंड 5 अंकों और +0.547 की NRR के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है। संभावित एकादश: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), हेल्स, मलान, स्टोक्स, ब्रुक, मोइन, लिविंगस्टन, सैम कर्रन, वोक्स, आदिल, वुड।

हेड-टू-हेड

श्रीलंका बनाम इंग्लैंड मैचों के आंकड़े

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक दोनों टीमों के बीच 13 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से श्रीलंका ने केवल चार मैच जीते हैं, तो वहीं इंग्लैंड ने नौ मैचों में जीत दर्ज की है। खास बात ये है कि दोनों के बीच खेले गए पिछले सात मैचों में सभी में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच पांच बार भिड़ंत हुई है। जिसमें चार मैच इंग्लैंड ने और एक मैच श्रीलंका ने जीता।

प्रदर्शन

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में रहेंगी नजरें

कप्तान बटलर ने पिछले छह मैचों में 157.51 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं। मलान ने पिछले नौ मैचों में 50.50 की औसत से 303 रन बनाए हैं। कुलस मेंडिस ने पिछले 10 मैचों में 144.75 की स्ट्राइक रेट से 262 रन बनाए हैं। मार्क वुड इस समय शानदार फॉर्म में हैं, पिछले छह मैचों में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। हसरंगा-थीक्षाणा ने पिछले 10 मैचों में क्रमशः 19 और 13 विकेट लेकर अपना जलवा दिखाया है।

ड्रीम 11

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: जोस बटलर (उपकप्तान), कुसल मेंडिस। बल्लेबाज: एलेक्स हेल्स, दासुन शनाका, हैरी ब्रुक, पथुन निसानका। ऑलराउंडर्स: वनिंदु हसरंगा, सैम कर्रन (कप्तान)। गेंदबाज: मार्क वुड, क्रिस वोक्स, महीश थीक्षाणा। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 05 नवंबर (शनिवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।