ICC टी-20 रैंकिंग: यशस्वी जायसवाल छठे स्थान पर पहुंचे, शुभमन गिल को हुआ बड़ा फायदा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (17 जुलाई) को ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को काफी फायदा पहुंचा है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कप्तानी करने वाले शुभमन गिल ने 36 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है। आइए ताजा रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
जायसवाल को 4 पायदान को हुआ फायदा
जायसवाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 पारियों में 70.50 की औसत और 165.88 की स्ट्राइक रेट के साथ 141 रन बनाए थे। वह सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 4 पायदान के फायदे के बाद उनके अब 743 रेटिंग अंक हो गए हैं। वह सूर्यकुमार यादव के बाद दूसरी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले भारतीय हैं। बता दें कि सूर्यकुमार 797 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ट्रेविस हेड शीर्ष (844) पर बरकरार हैं।
गिल ने लगाई 36 पायदान की छलांग
गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए थे। उन्होंने 5 मैचों में 42.50 की औसत के साथ और 125.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 170 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 66 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए थे। जायसवाल अब 36 पायदान की छलांग के बाद 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अब 533 रेटिंग अंक हो गए हैं।
गेंदबाजों में मुकेश और सुंदर को हुआ फायदा
जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकेश कुमार ने 3 मैचों में 9.37 की औसत और 7.37 की इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट लिए थे। उन्हें 21 पायदान का फायदा हुआ है और वह 73वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वाशिंगटन सुंदर 36 पायदान की बड़ी छलांग के साथ 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने 11.62 की औसत और 5.16 की इकॉनमी रेट के साथ 8 विकेट लिए थे।
टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों को हुआ फ़ायदान
लॉर्ड्स टेस्ट में अपनी इकलौती पारी में 50 रन बनाने वाले हैरी ब्रूक को 3 पायदान का फायदा हुआ है। ये इंग्लिश बल्लेबाज अब 7वें स्थान पर पहुंच गया है। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जैक क्रॉली (3 पायदान ऊपर उठकर 13वें स्थान पर) और ओली पोप (3 पायदान ऊपर उठकर 29वें स्थान पर) ने भी बढ़त हासिल की है। गेंदबाजों में गस एटकिंसन 52वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए थे।