ICC टी-20 रैंकिंग: नंबर एक बल्लेबाज बने बाबर, गेंदबाजों में शीर्ष पर पहुंचे हसरंगा
क्या है खबर?
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में शीर्ष रैंक वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बाबर को 14 रेटिंग अंको का फायदा पंहुचा है और उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मलान को पीछे छोड़ दिया है।
दूसरी तरफ टी-20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा टी-20 में शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बन गए हैं।
एक नजर डालते हैं रैंकिंग पर।
बाबर
विश्व कप में शानदार फॉर्म में चल रह हैं बाबर
आखिरी बार जनवरी 2018 में बाबर टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद थे। वह इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।
मौजूदा विश्व कप में उन्होंने अब तक चार पारियों में 66 की औसत और 124.52 की स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने सभी चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
बल्लेबाजी रैंकिंग
इन बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा
टी-20 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने वाले जोस बटलर ने आठ स्थान की छलांग लगाई है और वह नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं आरोन फिंच (733 रेटिंग अंक) तीन स्थान ऊपर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
इसके अलावा जेसन रॉय पांच स्थान के फायदे से 14वें, डेविड मिलर छह स्थान के फायदे से 33वें और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 35 स्थान के फायदे से 52वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
हसरंगा
हसरंगा ने की है जबरदस्त गेंदबाजी
गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में श्रीलंका के हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी को पीछे छोड़कर पहली बार शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
हसरंगा ने इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में अपने सात मैचों में 14 विकेट ले लिए हैं। उन्होंने सुपर-12 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में हैट्रिक भी लगाई थी।
हसरंगा फिलहाल विश्व कप 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग
इन गेंदबाजों को भी पंहुचा फायदा
दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्खिया को 18 स्थानों का फायदा हुआ है। उन्होंने इस विश्व कप में अब तक आठ विकेट ले लिए हैं और वह सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
नोर्खिया के साथी खिलाड़ी ड्वेन प्रीटोरियस ने 65 स्थानों की बड़ी छलांग लगाई है और वह 34वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
बांग्लादेश के शोरफुल इस्लाम 77 स्थान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग
ऑलराउंडर में शीर्ष पर बरकरार शाकिब
चोट के कारण विश्व कप से बाहर होने वाले शाकिब अल हसन ऑलराउंडर की रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर बरकरार हैं। शाकिब और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी के 271 रेटिंग अंक हैं।
हसरंगा को ऑलराउंडर में चार स्थानों का फायदा पंहुचा है और वह चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल खिसककर सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं।
इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन बड़ी छलांग लगाकर 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं।