Page Loader
टी-20 विश्व कप: श्रीलंका के खिलाफ बटलर ने लगाया नाबाद शतक, इंग्लैंड ने बनाए 163 रन
जोस बटलर

टी-20 विश्व कप: श्रीलंका के खिलाफ बटलर ने लगाया नाबाद शतक, इंग्लैंड ने बनाए 163 रन

लेखन Neeraj Pandey
Nov 01, 2021
09:20 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के मुकाबले में इंग्लैंड के जोस बटलर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है। श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में खेले जा रहे मुकाबले में बटलर ने शतकीय पारी खेली है। यह इस टी-20 विश्व कप का पहला शतक है। बटलर ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया है।

ट्विटर पोस्ट

बटलर ने लगाया शतक

उपलब्धि

विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में विश्व कप में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने बटलर

बटलर टी-20 विश्व कप में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इस प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम (123) के नाम है। मैकुलम ने 2012 संस्करण में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टी-20 विश्व कप इतिहास में कोई विकेटकीपर बल्लेबाज 80 या उससे अधिक रनों की पारी भी नहीं खेल सका है।

बल्लेबाजी

काफी धीमी रही थी बटलर की शुरुआत

शारजाह की मुश्किल पिच पर बटलर ने अपनी पारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया। उन्होंने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सबसे धीमा अर्धशतक था। इसके बाद बटलर ने गियर बदले और अगली 22 गेंदों में 51 रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया। बटलर ने 67 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके और छह छक्के शामिल रहे।

आखिरी 10 ओवर

अंतिम 10 ओवर्स में इंग्लैंड ने बनाए 116 रन

पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड पहले 10 ओवर तक मुश्किल में दिख रही थी। पहले 10 ओवर में तीन विकेट गंवाने के अलावा इंग्लैंड केवल 53 रन ही बना सकी थी। हालांकि, अगले 10 ओवर्स में इंग्लिश बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की और 116 रन बटोर लिए। श्रीलंका के तेज गेंदबाजों ने 12 ओवर्स में 128 रन लुटाए और केवल एक ही विकेट हासिल कर सके।

जानकारी

मोर्गन ने खेली 40 रनों की पारी

UAE में इस साल लगातार संघर्ष करने वाले इयोन मोर्गन ने भी शानदार बल्लेबाजी की। शुरुआती 20 गेंदों में केवल नौ रन बनाने वाले मोर्गन ने 36 गेंदों में 40 रन बनाए। उनकी पारी में तीन छक्के और एक चौका शामिल रहा।