ICC टी-20 रैंकिंग: सूर्यकुमार यादव ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा, हार्दिक को भी हुआ फायदा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी-20 में ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को बड़ा फायदा पहुंचा है। सूर्यकुमार तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में इन दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आइए रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही सूर्यकुमार की पारी
पहले टी-20 में जब भारत ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट 35 के स्कोर तक गंवा दिए थे, तब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए। सूर्यकुमार ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत की रन गति में निरंतर इजाफा किया। वह अपने अर्धशतक से चूक गए और उन्होंने 25 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। इस बीच उन्होंने राहुल के साथ तीसरे विकेट के 68 रनों की साझेदारी की।
रिजवान शीर्ष पर बरकरार
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में मोहम्मद रिजवान ने 46 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए थे। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 2,000 रन भी पूरे कर लिए थे। वह संयुक्त रूप से सबसे तेज 2,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे रिजवान ने शीर्ष पर अपनी स्थिति बरकरार रखी है। उनके 825 रेटिंग अंक हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में ये हुए अहम बदलाव
दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम दूसरे नंबर पर हैं। उनके 792 रेटिंग अंक हैं। सूर्यकुमार 780 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। इस बीच भारत के विराट कोहली एक पायदान खिसककर 16वें स्थान पर आ गए हैं। केएल राहुल मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाने के बाद 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की सूची में हुए ये बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड 785 रेटिंग अंको के साथ गेंदबाजों के बीच शीर्ष पर बने हुए हैं। उन्होंने पहले मैच में भारत के खिलाफ दो विकेट लिए थे। वहीं तबरेज शम्सी (716) और आदिल रशीद (709) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान के राशिद खान अब 696 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने एडम जैम्पा को पीछे छोड़ दिया है। भुवनेश्वर कुमार दो पायदान के नुकसान के साथ नौवें स्थान पर आ गए हैं।
हार्दिक पांड्या को हुआ बड़ा फायदा
पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। हार्दिक ने बल्लेबाजों में 23 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है और अब बल्लेबाजों की रैंकिंग में 65वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं ऑलराउंडर की रैंकिंग में पांचवे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह टॉप-10 ऑलराउंडर में इकलौते भारतीय हैं। बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष रैंक वाले ऑलराउंडर बने हुए हैं।