LOADING...
ICC रैंकिंग: विराट कोहली वनडे में दूसरी रैंक वाले बल्लेबाज बने, शीर्ष पर बरकरार हैं रोहित
विराट कोहली वनडे में दूसरी रैंक वाले बल्लेबाज बने (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ICC रैंकिंग: विराट कोहली वनडे में दूसरी रैंक वाले बल्लेबाज बने, शीर्ष पर बरकरार हैं रोहित

Dec 10, 2025
02:06 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज विराट कोहली को फायदा हुआ है। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में लगातार 2 शतक लगाने वाले कोहली रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दिलचस्प रूप से कोहली अप्रैल 2021 के बाद से वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज नहीं बन सके हैं। ऐसे में वह फिर से इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

आंकड़े 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कोहली ने किया था कमाल 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कोहली ने 3 पारियों में 151.00 की औसत के साथ सर्वाधिक 302 रन बनाए, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया। उनके स्कोर 65*, 102 और 135 रन रहे थे। उनके अब 773 रेटिंग अंक हो गए हैं। वहीं भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा शीर्ष पायदान पर बने हुए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित के 781 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने पिछली वनडे सीरीज में 146 रन बनाए थे।

Advertisement

वनडे रैंकिंग 

राहुल और कुलदीप को भी हुआ फायदा 

वनडे सीरीज में कप्तानी करने वाले केएल राहुल को भी फायदा हुआ है। वह 2 पायदान के सुधार के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर), एडेन मार्करम (चार पायदान ऊपर चढ़कर 25वें स्थान पर) और तेम्बा बावुमा (तीन पायदान ऊपर चढ़कर 37वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है। गेंदबाजी में कुलदीप यादव 3 पायदान ऊपर चढ़कर तीसरी रैंक वाले गेंदबाज बने हैं।

Advertisement