दिनेश कार्तिक बने लंदन स्प्रिट टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब इंग्लैंड में खेले जाने वाले 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में कोचिंग की भूमिका में नजर आएंगे। दरअसल, उन्हें लंदन स्पिरिट पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच और मेंटर की जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि कार्तिक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के साथ भी बतौर कोच काम करते हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Welcome to London Spirit @DineshKarthik 💙
— Lord's Cricket Ground (@HomeOfCricket) December 10, 2025
Read more: https://t.co/aR0cOMpv0a pic.twitter.com/7o08FJZ7bN
दल
एंडी फ्लावर के साथ काम करेंगे कार्तिक
कार्तिक की नियुक्ति के साथ ही लंदन स्पिरिट और RCB का कोचिंग दल एक जैसा हो गया है। बता दें कि इन दोनों टीमों के प्रमुख कोच एंडी फ्लावर हैं, जबकि बोबाट क्रिकेट डायरेक्टर की भूमिका में हैं। RCB ने इस कोचिंग दल की देखरेख में खेलते हुए IPL 2025 का खिताब जीता था। दिलचस्प रूप से लीग इतिहास में RCB पहली बार खिताब जीतने में सफल रही थी।
आंकड़े
बेमिसाल रहा है कार्तिक का टी-20 करियर
कार्तिक ने अपने टी-20 करियर में 414 मैच खेले थे, जिसमें 26.88 की औसत से 7,554 रन अपने नाम किए थे। कार्तिक ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने करियर में 257 मैचों की 234 पारियों में 26.32 की औसत और 135.36 की स्ट्राइक रेट से 4,842 रन बनाए थे। इसमें 22 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 97 रन का रहा और वह 50 बार नाबाद भी रहे थे।