Page Loader
ICC रैंकिंग: हैरी ब्रूक टेस्ट में बने नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल ने शीर्ष-10 में बनाई जगह 
ब्रूक बने नंबर-1 बल्लेबाज (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ICC रैंकिंग: हैरी ब्रूक टेस्ट में बने नंबर-1 बल्लेबाज, शुभमन गिल ने शीर्ष-10 में बनाई जगह 

Jul 09, 2025
01:47 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हैरी ब्रूक शीर्ष पायदान वाले बल्लेबाज बने गए हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल करते हुए शीर्ष-10 में प्रवेश किया है। बता दें कि इन दोनों खिलाड़ियों का एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन रहा था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

ब्रूक 

ब्रूक ने पहली पारी में लगाया था शतक 

ब्रूक ने एजबेस्टन टेस्ट की अपनी पहली पारी में शतक (158) लगाया। यह उनके टेस्ट करियर का 9वां शतक रहा। इस बीच ब्रूक ने जेमी स्मिथ के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी की। दूसरी पारी में ब्रूक सिर्फ 23 रन ही बना सके थे। उनके अब सर्वाधिक 886 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने अपने साथी बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ा है। दूसरे पायदान पर मौजूद रूट के 868 रेटिंग अंक हैं।

गिल 

गिल ने लगाई 15 स्थान की छलांग, छठे पायदान पर पहुंचे  

एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने अपनी पहली पारी में 387 गेंद का सामना करते हुए 269 रन बनाए। यह इंग्लैंड की धरती पर किसी भारतीय कप्तान का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बाद गिल ने दूसरी पारी में 161 (162 गेंद) रन बनाए। दोनों पारियों में कमाल करने वाले गिल को रैंकिंग में 15 स्थानों का फायदा हुआ है। वह अब 807 रेटिंग अंको के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाज 

इन बल्लेबाजों को भी हुआ फायदा 

इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ को फायदा पहुंचा है और उन्होंने अपने करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नाबाद 184 और 88 रन की पारी खेलने के बाद वे टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 16 स्थान के सुधार के साथ 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर 34 स्थान की छलांग लगाकर 22वें पायदान पर पहुंचे हैं। मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन बनाए थे।

गेंदबाजी 

गेंदबाजों में सिराज और आकाशदीप को फायदा 

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में कुल 7 विकेट (6/70 और 1/57) लिए। वह अब 6 स्थान के फायदे के साथ 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं। एजबेस्टन टेस्ट में कुल 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप 39 स्थान के फायदे के साथ 45वें पायदान पर पहुंच गए हैं। जसप्रीत बुमराह शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बने हुए हैं। बता दें कि बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में नहीं खेले थे।