ICC रैंकिंग: वनडे में शीर्ष पर बरकरार बाबर आजम, टी-20 में फैबियन एलन ने लगाई छलांग
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में खराब खेलने वाले बाबर ने तीसरे मुकाबले में शानदार 158 रनों की पारी खेली थी। इस बीच, वेस्टइंडीज के फैबियन एलन ने बड़ी छलाँग लगाकर गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग के शीर्ष 10 में प्रवेश किया है। एक नजर डालते हैं रैंकिंग पर।
ऐसी है टॉप-10 बल्लेबाजों की स्थिति
बाबर के 873 रेटिंग अंक हैं और वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से ऊपर हैं, जिनके 857 अंक हैं। इन बल्लेबाजों के बाद क्रमशः रोहित शर्मा, रॉस टेलर और आरोन फिंच का नंबर आता है। फाफ डु प्लेसी फिसलकर नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं डेविड वॉर्नर और शाई होप को फायदा हुआ है। ये दोनों बल्लेबाज 773 रेटिंग अंको के साथ संयुक्त रूप से सातवें पायदान पर हैं। केन विलियमसन 10वें पायदान पर हैं।
इन गेंदबाजों को हुआ फायदा
वेस्टइंडीज के 26 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर एलन ने ICC टी-20 रैंकिंग में 16 स्थानों की बड़ी छलांग लगाई है। एलन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किफायती इकॉनमी रेट से तीन विकेट लिए हैं। उनके साथी तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल दो पायदान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों में ड्वेन ब्रावो 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क पांच स्थान के फायदे से 29वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
महमूद और विंस ने लगाई बड़ी छलांग
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में सर्वाधिक नौ विकेट लिए। उन्होंने गेंदबाजों की रैंकिंग में 89 स्थान की बढ़त हासिल की है और वह 63वें पायदान पर पहुंच गए। तीसरे वनडे में मैच जिताऊ शतक जड़ने वाले जेम्स विंस 85 स्थान के फायदे से 113वें पायदान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में विंस ने 102 रनों की शानदार पारी खेली थी।
टी-20 में इन कैरिबियाई बल्लेबाजों को हुआ फायदा
टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों में, शिमरोन हेटमायर 37 स्थान के फायदे के बाद 62वें स्थान पर आ गए हैं। लेंडल सिमंस 64वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अनुभवी क्रिस गेल और आंद्रे रसेल को क्रमश: 22 और 38 स्थान का फायदा हुआ है।