वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: वेस्टइंडीज ने जीता लगातार दूसरा टी-20, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने लगातार दूसरा मैच जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने शिमरॉन हेटमायर (61) की बदौलत 196/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श (54) ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया, लेकिन उनकी टीम 140 के स्कोर पर ढेर हो गई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह वेस्टइंडीज ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 13 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। लेंडल सिमंस (21 गेंद 31 रन) ने पारी को संभाला फिर हेटमायर (36 गेंद 61 रन) और ड्वेन ब्रावो (47) ने दमदार बल्लेबाजी की। अंत में आंद्रे रसेल ने आठ गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और मार्श (54) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सका। हेडन वाल्श (29/3) सबसे सफल कैरेबियन गेंदबाज रहे।
वेस्टइंडीज ने हासिल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत
56 रनों की यह जीत वेस्टइंडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने 2012 टी-20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से हराया था।
2010 के बाद पहली बार लगातार दो टी-20 में ऑल आउट हुई ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी दोनों ही मैचों में बुरी तरह फेल रही और वे ताश के पत्तों की तरह बिखरे। पहले टी-20 में आखिरी सात विकेट 38 रनों में गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में आखिरी सात विकेट 39 रनों के अंदर गंवा दिए। 2010 के बाद यह पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया लगातार दो टी-20 मैचों में ऑल आउट हुई है। पहले मैच में वे केवल 127 रन बना सके थे।
ब्रावो ने की शानदार बल्लेबाजी
ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को प्रमोट करते हुए पांचवें नंबर पर भेजा गया था और उन्होंने नाबाद 47 रन बनाते हुए इसे सही भी साबित किया। ब्रावो ने 34 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और तीन छक्के लगाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रावो के नाम 11 मैचों में 229 रन हो गए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 या उससे अधिक टी-20 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।